scorecardresearch
 

एक छोटी सी लव स्टोरी, नाबालिग स्टूडेंट को लेकर भागी टीचर

फिल्मों में एक टीचर और स्टूडेंट के बीच प्यार की कहानी तो आपने देखी ही होगी. ऐसी ही एक छोटी सी लव स्टोरी तब हकीकत में बदल गई, जब मायानगरी मुंबई की एक टीचर अपने ही स्टूडेंट को लेकर फरार हो गई.

Advertisement
X
फिल्म ‘एक छोटी सी लव स्टोरी’ का एक सीन
फिल्म ‘एक छोटी सी लव स्टोरी’ का एक सीन

फिल्मों में एक टीचर और स्टूडेंट के बीच प्यार की कहानी तो आपने देखी ही होगी. ऐसी ही एक छोटी सी लव स्टोरी तब हकीकत में बदल गई, जब मायानगरी मुंबई की एक टीचर अपने ही स्टूडेंट को लेकर फरार हो गई. मुंबई पुलिस ने नाबालिग लड़के को अपने प्यार में फंसाकर मुंबई से बाहर ले जाने के आरोप में टीचर को गिरफ्तार कर लिया है.

खबर बेहद चौकाने वाली है. पुलिस के मुताबिक 15 साल के एक नाबालिग लड़के की दोस्ती अपनी ही 24 साल की टीचर से हो गई. दोनों ने वाट्स अप के जरिए चैट करना शुरू कर दिया. दोस्ती प्यार में बदल गयी और जनवरी के महीने में दोनों मुंबई से गोवा फरार हो गए. इसके बाद नाबालिग लड़के के घरवालों ने वाकोला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करा दिया.

पुलिस को शुरुआती जांच में ही पता चल गया था कि दोनों मुंबई से फरार हो गए हैं. खबरी से मिली जानकारी के बाद मुंबई पुलिस की एक टीम गोवा पहुची, लेकिन इससे पहले कि पुलिस के हाथ उन दोनों की गिरेबान तक पहुंच पाते दोनों वहां से निकलकर बैंगलोर पहुच चुके थे. पैसे ना होने के चलते दोनों ने अपने पास मौजूद मोबाइल फोन बेच दिए.

Advertisement

अब दोनों ने बैंगलोर में छोटे-मोटे काम करना शुरू कर दिया था. लेकिन प्यार अभी परवान चढ़ता इससे पहले ही दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए, इसके बाद पुलिस ने नाबालिग लड़के को घरवालों के हवाले कर दिया. चूंकी लड़का नाबालिग था इसलिए पुलिस ने आरोपी महिला टीचर के ऊपर किडनैपिंग की धाराएं भी लगा दी हैं.

Advertisement
Advertisement