अनशन का जवाब अनशन से ही देने की तैयारी है. मोदी की तर्ज पर कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला भी तीन दिन के उपवास पर बैठ हैं. वाघेला का अनशन मोदी के अनशन से एक घंटे पहले शुरू हो गया.
वाघेला का अनशन साबरमती आश्रम के सामने सड़क पर चल रहा है. वाघेला और मोदी का अनशन एक दूसरे से 8 किलोमीटर दूर हो रहा है, लेकिन अनशन के पहले ही कांग्रेस ने मोदी पर हमले तेज कर दिए हैं.
वाघेला का कहना है कि मोदी का उपवास सियासी ढोंग है. गुजरात में हो रही उपवास की राजनीति फायदा कब किसे और कितना मिलता है, ये तो वक्त बताएगा, लेकिन इतना तो तय है कि अगले तीन दिनों तक गुजरात की राजनीति भूखी रहकर ताकत आजमाएगी.