scorecardresearch
 

फैशन डिजाइनर जॉन को 59 साल की सजा

मॉडल बनने की इच्छा रखने वाली लड़कियों के यौन उत्पीड़न मामले में भारतीय मूल के अमेरिकी फैशन डिजाइनर आनंद जॉन को यहां की एक अदालत ने 59 साल कैद की सजा सुनाई.

Advertisement
X
आनंद जॉन
आनंद जॉन

मॉडल बनने की इच्छा रखने वाली लड़कियों के यौन उत्पीड़न मामले में भारतीय मूल के अमेरिकी फैशन डिजाइनर आनंद जॉन को यहां की एक अदालत ने 59 साल कैद की सजा सुनाई.

भावनात्‍मक जिरह के बाद जज ने सुनाया फैसला
लॉस एंजिलिस स्थित सुपीरियर कोर्ट के न्यायाधीश डेविड वेसले ने 35 वर्षीय जॉन द्वारा खुद की गई भावनात्मक जिरह के बाद अपना फैसला सुनाया. जॉन ने मामले में नए सिरे से मुकदमा चलाने की मांग की थी. वेसले ने अपने फैसले में कहा कि इस तरह की मांग को स्वीकृति देने के लिए कोई नया आधार मौजूद नहीं है. जब वेसले ने यह कहा कि युवा लड़कियों और महिलाओं को शिकार बनाने के लिए उसे जितनी संभव हो सके उतनी अधिक से अधिक सजा दी जानी चाहिए तो उस समय जॉन के चेहरे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखी.

14 मामलों में दोषी ठहराया गया था जॉन को
जॉन को पिछले साल नवम्बर में बलात्कार सहित 14 मामलों में दोषी ठहराया गया था. न्यायाधीश ने कहा कि 45 साल की उम्रकैद शुरू होने से पहले जॉन को 14 साल तक राज्य की जेल में रहना होगा. इस तरह उसकी 59 साल की कैद पूरी होगी. फैसले के तुरंत बाद जॉन को हिरासत में ले लिया गया. उसे जमानत देने से इंकार कर दिया गया जबकि वह अपील की तैयारी कर रहा है. जॉन टेलीविजन शो अमेरिकाज नेक्स्ट टॉप मॉडल में दिखता रहा है और उसने पेरिस हिल्टन तथा मैरी जे. ब्लिज जैसी हस्तियों के साथ काम किया है.

Advertisement
Advertisement