scorecardresearch
 

फारुक अब्दुल्ला ने की प्रधानमंत्री व चिदंबरम से मुलाकात

केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला ने शनिवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गृह मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात की और कश्मीर घाटी के हालात पर उनसे चर्चा की.

Advertisement
X

केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला ने शनिवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गृह मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात की और कश्मीर घाटी के हालात पर उनसे चर्चा की.

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने राज्य में हालात सामान्य बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों के बारे में उनसे चर्चा की. विदेश से शुक्रवार को ही लौटे नवीन एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री से उम्मीद की जाती है कि वह अपने पुत्र और राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेंगे.

सोपोर और पुलवामा को छोड़कर कश्मीर घाटी से शुक्रवार रात कर्फ्यू को अस्थायी तौर पर हटा लिया गया ताकि लोग श्रीनगर में लोग हजरतबल दरगाह में नमाज अदा कर सकें. घाटी में मंगलवार को कर्फ्यू लगाई गई थी और हिंसक प्रदर्शन से हिल उठी घाटी में कानून व्यवस्था बहाल करने में असैनिक प्रशासन की सहायता के लिए सेना को बुलाया गया था. उमर ने श्रीनगर में सोमवार को मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

Advertisement
Advertisement