हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने आज कहा कि गुड़गांव के बाद फरीदाबाद तथा बल्लभगढ़ को भी दिल्ली मेट्रो रेल के मानचित्र पर लाया जायेगा.
हुड्डा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम मेट्रो निगम की स्थापना पर विचार कर रहे हैं. सरकार मेट्रो परियोजना का विस्तार मानेसर तक करना चाहती है.’’ उन्होंने कहा कि फरीदाबाद और बल्लभगढ़ को भी दिल्ली मेट्रो रेल से जोड़ा जाएगा और सरकार को इसके लिए अनापत्ति मिल गयी है.’’