दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो का निजाम डीएमआरसी के हाथों में आने के बाद, लगता है कि यात्रियों के अच्छे दिन आ गए हैं. अगर आप एयरपोर्ट मेट्रो से सफर करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. इसका किराया 24 जुलाई से 40 फीसदी कम होने वाला है.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर किराए में 40 फीसदी कटौती का ऐलान कर दिया है. नई दिल्ली से एयरपोर्ट तक की इस लाइन पर अब न्यूनतम 20 रुपये और अधिकतम 100 रुपये किराया होगा.
पहले इस लाइन पर न्यूनतम किराया 30 रुपये और अधिकतम किराया 180 रुपये था. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रा ने पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के तहत बनाया था और इस रूट पर ऑपरेशन का काम भी कंपनी संभाल रही थी. लेकिन कुछ मुश्किलों और विवादों के बाद पिछले साल जून में इसका जिम्मा डीएमआरसी को सौंप दिया गया था.