असम से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो राज्य सरकार के विकास के दावों पर सवाल खड़ी करती है. असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के विधानसभा क्षेत्र माजुली में एक गर्भवती महिला को घोड़ा गाड़ी पर अस्पताल ले जाया गया, यहां तक कि नाव का भी इस्तेमाल करना पड़ा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
माजुली विधानसभा के भेकली चापोरी इलाके की रहने वाली गर्भवती महिला के परिजनों ने 8 किलोमीटर तक घोड़ा गाड़ी खींच कर, उसके बाद फिर उसे एक नाव से नदी पार करके सरकारी अस्पताल पहुंचाया. इस घटना ने एक बार फिर माजुली में सड़क संपर्क और स्वास्थ्य सुविधाओं की दयनीय स्थिति को उजागर कर दिया है.
सड़कों की बुरी स्थिति के कारण कोई भी एम्बुलेंस उस क्षेत्र में नहीं जा सकती है, जहां की गर्भवती महिला है. इस घटना पर स्थानीय निवासी का कहना है कि हमारे क्षेत्रों में सड़कों की कनेक्टविटी का बुरा हाल है. अगर किसी को अस्पताल ले जाना हो तो घोड़ा गाड़ी, ठेले का इस्तेमाल करना पड़ता है साथ ही नदी भी पार करनी पड़ती है.
निवासियों का कहना है कि हम अपील करना चाहते हैं कि मुख्यमंत्री इस मामले में देखें और एक्शन लें. आपको बता दें कि इस क्षेत्र से पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं, जो सिस्टम पर सवाल खड़ा करते हैं.
इसके पहले पिछले साल इसी क्षेत्र में एक टीचर की मौत हो गई थी, क्योंकि वह समय से अस्पताल नहीं पहुंच पाया था.
(इनपुट: हेमंता कुमार नाथ)