फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग हाल में अपनी भारत यात्रा के दौरान इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी और ग्रुप एडिटोरियल डायरेक्टर (ब्रॉडकास्ट एंड न्यू
मीडिया) कली पुरी से मिले.
इस खास मुलाकात में फेसबुक की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर (भारत, दक्षिण और मध्य एशिया) अंखि दास भी जकरबर्ग के साथ मौजूद थीं. 'आज तक' पिछले महीने ही फेसबुक पर एक करोड़ से ज्यादा लाइक्स वाला देश का पहला टीवी चैनल बना है. 'आज तक' की इस बड़ी उपलब्धि पर जकरबर्ग ने भी खुशी जताई.