scorecardresearch
 

सलमान खुर्शीद बोले भारतीय जवानों की मौत पर पाकिस्तान के जवाब का इंतजार कर रहे हैं हम

सोमवार रात पाकिस्तान से सटी नियंत्रण रेखा पर पुंछ सेक्टर में पांच भारतीय सेना जवानों की मौत के अगले ही दिन पाकिस्तान ने इस घटना में अपनी सेना के हाथ से इनकार कर दिया था. मगर भारत के विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने बुधवार को आज तक से बातचीत में कहा कि हम पाकिस्तान के जवाब का इंतजार कर रहे हैं. खुर्शीद के मुताबिक इसी जवाब के आधार पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.

Advertisement
X
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद

सोमवार रात पाकिस्तान से सटी नियंत्रण रेखा पर पुंछ सेक्टर में पांच भारतीय सेना जवानों की मौत के अगले ही दिन पाकिस्तान ने इस घटना में अपनी सेना के हाथ से इनकार कर दिया था. मगर भारत के विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने बुधवार को आज तक से बातचीत में कहा कि हम पाकिस्तान के जवाब का इंतजार कर रहे हैं. खुर्शीद के मुताबिक इसी जवाब के आधार पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.

नहीं लगा पीस प्रोसेस को धक्का

सलमान खुर्शीद ने माना कि इन हमलों के बाद देश में गुस्सा है और पाकिस्तान के साथ पीस प्रोसेस को इसी परिप्रेक्ष्य में देखना होगा. मगर जब आज तक ने पूछा कि पाकिस्तान की ऐसी हरकत से पीस प्रोसेस को धक्का लगा है, तो खुर्शीद बोले कि नहीं मैं धक्का शब्द का इस्तेमाल नहीं करूंगा. उन्होंने कहा कि गतिरोध हुए हैं, उन पर चर्चा हुई है. अब क्यों हुआ, इस पर भी चर्चा की जरूरत है.

पाकिस्तान अपराधियों को दंड दे

भारतीय सीमा में घुसकर जवानों पर हमले की घटना पर खुर्शीद ने कहा कि जरूरत है कि इस घटना पर पाकिस्तान अपनी सफाई दे. बताए कि ऐसा क्यों हुआ. वह इसके जिम्मेदारों पर कार्रवाई कर यह संदेश दे सकती है कि आगे ऐसा न हो. जवाबदेही तय कर पाकिस्तान दंड दे. बकौल खुर्शीद जब तक ऐसा नहीं होगा, हवा में धुंध रहेगी.

Advertisement

गुस्से में नहीं दिया जाता जवाब

विदेश मंत्री खुर्शीद ने कहा कि पाकिस्तान को जवाब गुस्से में देना समझदारी भरी सोच नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर देश का भविष्य और दायित्व है. हमें भी दर्द हो रहा है. मगर निर्णय गुस्से में नहीं लिए जा सकते. खुर्शीद ने कहा कि जंग गुस्से से नहीं विश्वास से लड़ी जाती है. हम गुस्से में नहीं लेकिन सख्त फैसला लेंगे.

Advertisement
Advertisement