ईरान द्वारा जब्त किए गए ब्रिटेन के टैंकर पर तैनात भारतीय क्रू मेंबरों की सुरक्षित स्वदेश वापसी सुनिश्चित कराने के लिए उठती आवाजों के बीच रविवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि विदेश मंत्रालय इस मसले पर गंभीरता से काम कर रहा है.
उन्होंने कहा है कि विदेश मंत्रालय की टीम 18 भारतीयों की जल्द रिहाई के लिए कार्य कर रही है. विदेश मंत्री ने कहा कि तेहरान में हमारा दूतावास इसे सुलझाने के लिए ईरानी अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए हुए है.
EAM S Jaishankar: Our Embassy in Tehran is in constant contact with Iranian authorities to resolve this. We will keep you posted on further developments. https://t.co/7ZiKW9a7k4
— ANI (@ANI) July 21, 2019
जयशंकर का यह बयान ऐसे समय में है जब देश के विभिन्न हिस्सों से सभी क्रू सदस्यों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित कराने के लिए मांग हो रही है.
रविवार को ही केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर सभी क्रू सदस्यों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाने की मांग की थी. विजयन ने क्रू मेंबरों के परिवार की जानकारी के लिए उनसे संबंधित सूचनाएं सार्वजनिक करने की मांग भी की थी.
गौरतलब है कि खाड़ी में उत्पन्न हुए ताजा तनाव के बीच होर्मुज की खाड़ी में ईरान द्वारा जब्त किए गए ब्रिटिश झंडे वाले तेल टैंकर के 23 क्रू सदस्यों में जहाज के कप्तान समेत 18 सदस्य भारतीय हैं. इनमें से 4 केरल के निवासी बताए जाते हैं.