गुजरात: NSUI के 6 हजार कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल होंगे
गुजरात में यूथ कांग्रेस को बीजेपी ने जोर का झटका दिया है. गुजरात में आज NSUI के 6 हजार कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल होंगे. NSUI कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता सौंपी जाएगी. गुजरात में NSUI के नेता रहे हार्दिक डोडिया ने कहा है कि राहुल की पार्टी में युवाओं के लिए जगह नहीं है.
नक्सल हमले पर आज रमन सिंह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
छत्तीसगढ़ की दरभा घाटी में कांग्रेस के काफिले पर नक्सली हमले पर सियासत जारी है. नक्सली खतरे से निपटने को लेकर मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सभी दलों की बैठक बुलाई है. लेकिन कांग्रेस ने रमन सरकार से इस्तीफे की मांग करते हुए इस सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार करने का एलान किया है. कांग्रेस आज पूरे राज्य में रमन सिंह सरकार के खिलाफ सड़क पर आंदोलन करेगी.
मनमोहन सिंह आज जापान से थाईलैंड पहुंचेंगे
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह आज जापान से थाईलैंड पहुंचेंगे. पीएम थाईलैंड के साथ प्रत्यर्पण संधि पर दस्तखत करेंगे. इस संधि के बाद थाईलैंड से दाऊद गैंग के शार्प शूटर मुन्ना झिंगड़ा को भारत लाने का रास्ता साफ हो जाएगा. मुन्ना झिंगड़ा छोटा राजन पर हमले का मुख्य आरोपी है. 2001 से ही वो थाईलैंड की जेल में बंद है. पाकिस्तान उसे अपना नागरिक बता कर छुड़ाने की कोशिश कर चुका है.
आज भारत लौट रहे हैं केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे
केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे आज भारत लौट रहे हैं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के काफिले पर हमले के बाद भी देश ना लौटने को लेकर शिंदे विवादों में हैं. शिंदे 19 मई को आंतरिक सुरक्षा पर चर्चा के लिए अमेरिका गए थे. उनके साथ 12 अधिकारियों का दल भी गया था, जो 22 मई को लौट आया, लेकिन शिंदे वहीं रह गए थे.
असम में राज्यसभा की दो सीटों के लिए मतदान आज
असम में राज्यसभा की दो सीटों के मतदान होने वाला है. इसमें से एक सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जीतना तय माना जा रहा है. राज्य की 126 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के कुल 78 विधायक हैं, जिनकी प्रथम वरीयता वोटों के लिए मनमोहन सिंह एकमात्र उम्मीदवार हैं और इस कारण उनकी जीत पक्की मानी जा रही है, जबकि दूसरी सीट के लिए कांग्रेस के एस कुजूर और एआईयूडीएफ के अमीनुल इस्लाम के बीच टक्कर है.