पाकिस्तान की एक नई साजिश का खुलासा हुआ है. सेना के प्रति रुचि रखने वाले लोग और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के समर्थक पाकिस्तान के मोबाइल ऐप्स और डेवलपर्स के निशाने पर हैं. इस बात का खुलासा आजतक की एक जांच में हुआ है. गूगल प्ले स्टोर के अनुसार, ये डेवलपर्स ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया से काम करने का दावा करते हैं, लेकिन आजतक की जांच से पता चला है कि नेटवर्क पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है.
ये खुलासा तब हुआ है जब डाटा सिक्टोरिटी को लेकर सरकार गंभीर है. नेटवर्क में कई एंड्रॉयड ऐप शामिल हैं. इनमें से कुछ ऐसे हैं जो काम नहीं करते हैं, जबकि अन्य अभी भी प्ले स्टोर पर सक्रिय हैं. इन डेवलपर्स ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तान सेना से जुड़े एप्लिकेशन भी बनाए हैं.
प्ले स्टोर पर 'इंडियन आर्मी फोटोसूट एडिटर 2020-आर्मी सूट एडिटर' नाम से ऐप उपलब्ध है. ये ऐप यूजर्स को बताता है कि अगर वो मार्केट से भारतीय सेना, वायु सेना या नौसेना की वर्दी खरीदेंगे तो वो इसे पहनकर कैसे दिखेंगे.
ये भी पढ़ें- पाक की नई खुराफात: अफगान सीमा से सटी पहाड़ियों में आतंकियों को दी जा रही है सीक्रेट ट्रेनिंग
इस ऐप को प्ले स्टोर से 10,000 से अधिक बार डाउनलोड किया गया है और इसमें यूजर्स के कैमरा, स्टोरेज और नेटवर्क तक पहुंच है. ऐप अपने यूजर्स को ये भी बताता है कि अगर वो "अभिनंदन स्टाइल" मूंछ रखेगा तो कैसा दिखेगा.
ये भी पढ़ें- आतंकी हमले के लिए पाक भर्ती कर रहा ओवर ग्राउंड वर्कर

ऐप के टॉप पॉजिटिव रिव्यू निकोल किडमैन और विनोना राइडर जैसे फिल्म स्टार्स की फोटो और नामों के साथ बनाए गए संदिग्ध अकाउंट से हैं. इसके डेवलपर स्नोबैरी के पास 'पुलिस सूट फोटो एडिटर - मैन पुलिस फोटो सूट' नाम के पोर्टफोलियो के तहत एक और ऐप है, जिसमें भारत में पुलिसकर्मियों द्वारा पहनी जानी वाली खाकी वर्दी को दिखाया गया है. इस ऐप में भी यूजर्स के नेटवर्क, कैमरा, फोन और यूएसबी स्टोरेज तक पहुंच है.

इसके अतिरिक्त, स्नोबैरी ने कई और अन्य ऐप बनाए हैं जैसे कि 'टॉकिंग पीएम इमरान खान - पीटीआई कप्तान टॉकिंग', 'फनी उर्दू वास्टिकर्स 2020 - उर्दू स्टिकर्स फ्री', 'मुस्लिम ग्लोब'. ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं.