अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए वाईएसआर कांग्रेस के चीफ जगनमोहन रेड्डी भी कमर कसकर तैयार हो रहे हैं. जगन एक बार फिर अपने दोस्तों और लोगों का दिल जीतने की कोशिशों में जुट गए हैं. उन्होंने संकेत दिए हैं कि उनकी पार्टी चुनावों के मद्देनजर कुछ बड़े हेरफेर कर सकती है.
इंडिया टुडे ग्रुप से एक्सक्लूसिव बातचीत में जगन से जब पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी से गठबंधन कर सकती है तो उन्होंने कहा, 'क्यों नहीं! कोई भी अछूत नहीं है. हम मोदी के साथ काम करने के इच्छुक हैं. जो भी हमारी मांगो को मानेगा हम उसके साथ काम करने के लिए तैयार हैं.'
जगन ने एक बार फिर साफ किया कि उनकी पार्टी ऐसे किसी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी जो आंध्र प्रदेश को बांटना चाहता हो. उन्होंने कहा, 'यूनीफाइड आंध्र हमारी एकमात्र डिमांड है. हम ऐसी किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन कर सकते हैं जो ये कहे कि आंध्र प्रदेश को बांटा नहीं जाएगा. ऐसा ही लोग भी चाहते हैं और यही हमारी पार्टी भी चाहती है.'
बीजेपी 2014 लोकसभा चुनावों को देखते हुए एनडीए को मजबूती देने के लिए नई पार्टियों की तलाश में है. बीजेपी तेलंगाना के गठन का समर्थन कर चुकी है. मोदी ने बी अपनी हैदराबाद रैली के दौरान तेलंगाना राज्य के समर्थन में बोला था. जगन यूनीफाइड आंध्र प्रदेश के लिए कई दिग्गज नेताओं से मिल रहे हैं.
पिछले कुछ दिनों में उन्होंने पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की है. उन्होंने इन सभी मुख्यमंत्रियों से गुजारिश की कि वो कांग्रेस को समर्थन न दें क्योंकि जो उनके राज्य के साथ हो रहा है वो इन राज्यों के साथ भी हो सकता है.