झारखंड के नए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि गठबंधन सरकार होने के बावजूद वे कोई ऐसा काम नहीं करेंगे, जिससे लोगों के हित का नुकसान हो, चाहे सरकार चले या न चले.
आज तक को दिए इंटरव्यू के दौरान हेमंत सोरेन कहा कि सीएम का पद 'कांटो भरा ताज' है, लेकिन हम इस चुनौती को स्वीकार करते है. उन्होंने कहा कि उन्हें बहुमत साबित करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. रही बात कानूनी पहलू की, तो कानून अपना काम करेगा. उन्होंने कहा कि स्पीकर कोई हो, वे बहुमत साबित करेंगे.
भ्रष्टाचार के मसले पर हेमंत सोरेन ने कहा कि जिन लोगों पर भ्रष्टाचार के मामले चल रहे हैं, उन्हें तब तक दोषी नहीं माना जा सकता, जब तक वह साबित न हो जाए. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार बाहर से आयात नहीं होता, यह बौद्धिक लोगों के लिए ही है, यह गांवों में नहीं है.
सोरेन ने पूर्व सीएम मधु कोड़ा का बचाव करते हुए कहा कि वे आज भले ही जेल में हों, पर कई मामलों में वे बरी हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि कुछ झूठे मामले भी उन पर लादे गए हैं, उम्मीद है कि वे बेदाग बाहर आएंगे.
'छोटे सोरेन' ने कहा कि जेएमएम ने साबित किया है कि हक मांगने से नहीं, छीनने से मिलता है. नक्सलवाद की समस्या पर सोरेन ने कहा कि नक्सलियों से बातचीत के लिए दरवाजे हमेशा खुला हैं. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर वे खुद भी वार्ता की पहल करेंगे.