scorecardresearch
 

नोटिस पर भी पूर्व सासंदों ने नहीं खाली किए सरकारी आवास, तोड़े जाएंगे ताले

पूर्व सांसदों को आवांटित आवास खाली न होने के बाद अब सरकार उन्हें खाली कराने पर विचार कर रही है. सूत्रों के मुताबिक जिन पूर्व सांसदों ने अपने सरकारी आवास खाली नहीं किए हैं, उनके सरकारी आवास के ताले तोड़े जाएंगे और आवास को खाली कराया जाएगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो- PTI)
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो- PTI)

  • लोकसभा के 76 नए सांसदों को अभी तक नहीं मिल पाए हैं सरकारी आवास
  • सरकार पूर्व सांसदों के सरकारी आवास के ताले तोड़कर कराए जाएंगी खाली

पूर्व सांसदों को आवांटित आवास खाली न होने के बाद अब सरकार उन्हें खाली कराने पर विचार कर रही है. सूत्रों के मुताबिक जिन पूर्व सांसदों ने अपने सरकारी आवास खाली नहीं किए हैं, उनके सरकारी आवास के ताले तोड़े जाएंगे और आवास खाली कराए जाएंगे.

बताया जा रहा है कि अब तक पांच-छह पूर्व सांसदों ने अपने सरकारी मकान खाली नहीं किए हैं और ताला लगाकर चले गए हैं. सरकार ने फैसला लिया है कि पंचनामा तैयार कर ताले तोड़े जाएंगे और सामान बाहर निकाला जाएगा. पूर्व सांसदों को कई बार घर खाली कराने की चेतावनी दी जा चुकी है. इतना ही नहीं, बिजली और पानी के कनेक्शन काटने की धमकी भी दी जा चुकी है, लेकिन पूर्व सांसदों ने अपने सरकारी आवास खाली नहीं किए.

Advertisement

सूत्रों के हवाले से खबर है कि अभी तक सत्रहवीं लोकसभा के 76 नए सांसदों को सरकारी आवास नहीं मिल पाया है. वो वेस्टर्न कोर्ट, प्रदेशों के भवनो में रह रहे हैं. इससे पहले आवास समिति ने सभी पूर्व सांसदों को सरकारी आवास खाली करने के लिए कहा था, जिसके बाद कुछ पूर्व सांसदों ने अपने सरकारी आवास खाली कर दिए थे.

इसके साथ ही सरकारी आवास खाली नहीं करने वाले सांसदों के आवास के बिजली और पानी के कनेक्शन काटने को भी कहा गया था. नोटिस और चेतावनी के बावजूद सरकारी आवास नहीं खाली करने वाले पूर्व सांसदों से अब सरकार कड़ाई से निपटाेगी और आवास खाली कराएगी.

Advertisement
Advertisement