कांग्रेस के पूर्व नेता चेरियन फिलिप ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए
कहा है कि यहां चुनाव में टिकट पाने के लिए महिलाओं को शारीरिक संबंध बनाने
पड़ते हैं. एक समय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी के करीबी कहे
जाने वाले फिलिप ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए ये आरोप लगाए हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, कुछ दिनों पहले केरल के त्रिस्सूर में स्थानीय निकाय चुनावों में टिकट न दिए जाने के विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन का जिक्र करते हुए फिलिप ने कहा- इस विरोध प्रदर्शन के मंच के पीछे से समर्थन देने वाली महिलाओं को चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने टिकट दे दिया.
महिला कांग्रेस ने दी कोर्ट जाने की चेतावनी
फिलिप के इस बयान ने कांग्रेस में विरोध की लहर तेज कर दी है. केरल कांग्रेस के अध्यक्ष वीएम सुधीरन ने कहा कि यह बयान महिलाओं के खिलाफ है. वहीं, राज्य महिला कांग्रेस की अध्यक्ष बिंदू कृष्णा ने कहा कि फिलिप ने महिला कार्यकर्ताओं का अपमान किया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह अपने बयान पर माफी नहीं मांगते तो वह कोर्ट का रुख करेंगी.
'सबूत के साथ घटनाओं को उजागर करूंगा'
इस बारे में फिलिप ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उन्होंने किसी भी तरह से महिला विरोधी बयान नहीं दिया है. उन्होंने कहा- 'मैंने उन नेताओं की पोल खोलने की कोशिश की है जो महिलाओं का अपमान करते हैं. मैंने उन लोगों के खिलाफ बयान दिया है जो महिला नेताओं का उत्पीड़न करते हैं.' उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर कहा कि अब तक मैंने किसी भी तरह से महिला विरोधी बयान नहीं दिया है, लेकिन अगर मुझे मजबूर किया गया तो मैं नामों के साथ घटनाओं को उजागर करूंगा.