scorecardresearch
 

महिला आरक्षण से सब हो जाएंगे रिटायर, बढ़ाओ पेंशन: लालू

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को लोकसभा में चुटकी लेते हुए कहा कि महिला आरक्षण विधेयक के चलते बड़ी संख्या में सांसदों के रिटायर होने की आशंका है और इसीलिए उनका वेतन और पेंशन बढ़ायी जाए.

Advertisement
X

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को लोकसभा में चुटकी लेते हुए कहा कि महिला आरक्षण विधेयक के चलते बड़ी संख्या में सांसदों के रिटायर होने की आशंका है और इसीलिए उनका वेतन और पेंशन बढ़ायी जाए.

सदन में वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान लालू ने कहा कि संसद की समिति ने भी सांसदों का वेतन बढ़ाए जाने की मांग की है और सांसद लोग सीमित संख्या में हैं जिन्हें छठे वेतन आयोग के लागू होने के बावजूद कोई फायदा नहीं हुआ है.

उन्होंने अपने खास अंदाज में कहा, ‘सांसदों का वेतन बढ़ाकर 80 हजार रुपये और उनकी पेंशन एक लाख रुपये प्रति माह की जाए. क्योंकि हमें आशंका है कि महिला आरक्षण विधेयक लागू होने के बाद सांसद लोग बड़ी संख्या में रिटायर हो जाएंगे. उनका कोई तो इंतजाम होना चाहिए.’ उनके इतना कहते ही सदन में जोरदार ठहाके लगे और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी भी मुस्कुराते दिखाई दिए.

Advertisement
Advertisement