scorecardresearch
 

Newswrap: आरक्षण पर गुर्जरों का आंदोलन, पढ़ें शाम की बड़ी खबरें

आरक्षण को लेकर राजस्थान सरकार की तरफ से वार्ता का प्रस्ताव नहीं आने से नाराज गुर्जर समाज ने रेलवे ट्रैक पर बैठने का फैसला किया है. बता दें कि गुर्जर समाज राज्य सरकार से 5 फीसदी आरक्षण की मांग कर रहा है. वहीं आम चुनावों से पहले संसद के बजट सत्र में विपक्ष एक बार फिर राफेल सौदे पर सवाल उठाते हुए ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) की मांग दोहरा रहा है. पढ़ें, शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement
X
रेल पटरी पर बैठे गुर्जर (फोटो- ANI)
रेल पटरी पर बैठे गुर्जर (फोटो- ANI)

आरक्षण को लेकर राजस्थान सरकार की तरफ से वार्ता का प्रस्ताव नहीं आने से नाराज गुर्जर समाज ने रेलवे ट्रैक पर बैठने का फैसला किया है. बता दें कि गुर्जर समाज राज्य सरकार से 5 फीसदी आरक्षण की मांग कर रहा है. वहीं आम चुनावों से पहले संसद के बजट सत्र में विपक्ष एक बार फिर राफेल सौदे पर सवाल उठाते हुए ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) की मांग दोहरा रहा है. पढ़ें, शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

1- गहलोत सरकार के लिए संकट, आरक्षण की मांग को लेकर रेल ट्रैक पर बैठे गुर्जर

आरक्षण को लेकर राजस्थान सरकार की तरफ से वार्ता का प्रस्ताव नहीं आने से नाराज गुर्जर समाज ने रेलवे ट्रैक पर बैठने का फैसला किया है. बता दें कि गुर्जर समाज राज्य सरकार से 5 फीसदी आरक्षण की मांग कर रहा है. आज इसी मांग को लेकर गुर्जर समाज ने महापंचायत की. पंचायत के बाद आंदोलन का ऐलान किया गया. गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला गुर्जरों का नेतृत्व कर रहे हैं.

Advertisement

2- राफेल पर सामने आई ऐसी चिट्ठी, मोदी सरकार को देनी पड़ रही है सफाई

आम चुनावों से पहले संसद के बजट सत्र में विपक्ष एक बार फिर राफेल सौदे पर सवाल उठाते हुए ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) की मांग दोहरा रहा है. विपक्ष ने मीडिया में प्रकाशित राफेल सौदे से जुड़े तथ्यों का हवाला देते हुए एक बार फिर अपने आरोपों को दोहराते हुए कहा कि ताजा तथ्यों से साफ है कि राफेल सौदे में प्रधानमंत्री कार्यालय का हस्तक्षेप था, लिहाजा अब उन्हें सिर्फ जेपीसी पर भरोसा है.

3- प्रियंका चोपड़ा नहीं शत्रुघ्न सिन्हा, कांग्रेस या RJD से लड़ें तो लोकप्रियता पता चलेगी: सुशील मोदी

बीजेपी से नाराज चल रहे लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को उन्हीं की पार्टी के नेता ने चैलेंज दिया है. बिहार के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने शत्रुघ्न सिन्हा को कांग्रेस या आरजेडी के टिकट पर पटना से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी और दावा किया कि इससे उन्हें अपनी लोकप्रियता का भ्रम दूर हो जाएगा.

4- MP: आखिर कांग्रेस में शामिल हुआ वह राजनेता, जिसकी वजह से अटकी थी बीजेपी की सरकार

तमाम अटकलों को व‍िराम देते हुए बीजेपी के ट‍िकट पर सांसद, व‍िधायक, मंत्री बने रामकृष्ण कुसमरिया आख‍िर शुक्रवार को बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शाम‍िल हो ही गए.

Advertisement

5- ममता बनर्जी बोलीं- चुनाव के लिए मोदी 'चायवाला' बनते हैं, बाद में 'राफेलवाला'

लोकसभा चुनाव से पहले जुबानी हमलों का दौर शुरू हो गया है. जलपाईगुड़ी में पीएम मोदी के रैली करने के कुछ देर बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. ममता ने पीएम मोदी के चायवाले बयान पर हमला करते हुए कहा कि वे चुनाव के लिए 'चायवाला' बनते हैं और बाद में 'राफेलवाला' बन जाते हैं.

Advertisement
Advertisement