ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने प्रयास तेज कर दिए है. सरकार ने हड़ताल में शामिल ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ 'एस्मा' लगाने का निर्णय किया है. इसके बावजूद सरकार की सख्ती का ट्रांसपोर्टरों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है.
दूसरी ओर, तेल कंपनियों में जारी हड़ताल का असर अब साफ तौर पर नजर आने लगा है. हड़ताल के कारण हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. मुंबई की करीब 70 फीसदी उड़ानों में विलंब हो रहा है. देश के अन्य शहरों में भी उड़ानों का कमोबेश ऐसा ही हाल है.