तमिलनाडु में मूसलाधार बारिश के कारण मौतों की बढ़ती संख्या बढ़कर लगभग 100 हो गई है. बुधवार को भी बारिश जारी रही, जिसके बाद लोग जलभराव वाले इलाकों में महामारी फैलने की आशंका से सहमे हुए हैं. रिहायशी इलाकों में बारिश का पानी जमा हो गया है, जिसमें ऊंचाई वाले इलाकों में पानी घटने से आए कूड़े स्वास्थ्य के लिए समस्या बन गए हैं.
कई इलाकों में पीने का पानी दूषित हो गया है, जिससे बीमारियों का खतरा और बढ़ गया है. कांचीपुरम जिले के एक निवासी रंगाराजन ने कहा, 'पानी के उतरने में दो दिन का समय लग सकता है. यह खतरे का संकेत है, क्योंकि मलेरिया व डेंगू जैसी महामारी जलभराव वाले इलाकों में फैल सकती है.'
तमिलनाडु के निचले जिलों में हजारों लोगों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा है, जबकि 69 हजार से अधिक लोग बारिश प्रभावित क्षेत्रों के राहत शिविरों में शरण ले रखी है.
बीजेपी ने किया एक करोड़ की मदद का एलान
तमिलनाडु में बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए बीजेपी ने एक करोड़ रूपए दान देने का फैसला किया है. पार्टी महासचिव अरूण सिंह ने बताया, 'भाजपा तमिलनाडु में बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता के लिए एक करोड़ रूपए दान में देगी.' उन्होंने बताया कि इस आशय का फैसला पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने किया. बीजेपी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के मुआयना करने के लिए तीन सदस्यीय दल का गठन किया है जो पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा. केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण इसकी अध्यक्षता कर रही हैं.
-इनपुट IANS