scorecardresearch
 

हारने के लिये इंग्लैंड के क्रिकेटरों को मिला था पैसा: बट

इंग्लैंड के क्रिकेटरों पर शाब्दिक हमला करते हुए पीसीबी अध्यक्ष एजाज बट ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बजाय एंड्रयू स्ट्रास की अगुवाई वाली टीम के क्रिकेटरों की जांच की जानी चाहिए क्योंकि इनमें से कुछ को ओवल में तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में हारने के लिये मोटी धनराशि दी गयी थी.

Advertisement
X

इंग्लैंड के क्रिकेटरों पर शाब्दिक हमला करते हुए पीसीबी अध्यक्ष एजाज बट ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बजाय एंड्रयू स्ट्रास की अगुवाई वाली टीम के क्रिकेटरों की जांच की जानी चाहिए क्योंकि इनमें से कुछ को ओवल में तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में हारने के लिये मोटी धनराशि दी गयी थी.

बट ने दुनिया टेलीविजन से कहा, ‘सटोरियों के सर्किल में इस पर साफ बातचीत चल रही है कि इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों को मैच हराने के लिये मोटी धनराशि दी गयी थी.’ उन्होंने कहा, ‘इसमें आश्चर्य नहीं है क्योंकि इंग्लैंड की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी. हमने मैच जीता और हम पर ही शक किया जा रहा है. इंग्लैंड मैच हारा है और उनके खिलाड़ियों की जांच की जानी चाहिए. जो टीम जीतती है वह मैच फिक्स नहीं करती.’ बट ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खिलाफ स्पाट फिक्सिंग के आरोप टीम को बदनाम करने की साजिश का हिस्सा है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘ सट्टेबाजी सर्किल में इंग्लैंड के खिलाड़ियों के सट्टे को लेकर अफवाह है. वे कह रहे हैं कि यह सटोरियों को धोखा देने की साजिश है, हम मानते हैं कि यह पाकिस्तान क्रिकेट को धोखा देने की साजिश है.’ बट ने कहा, ‘हमारे खिलाफ साजिश की जा रही है और इसलिए हम स्वयं भी इसकी जांच कर रहे हैं और जो लोग इसके खिलाफ हैं जल्द ही उनका खुलासा करेंगे. हम तीसरे एकदिवसीय मैच की जांच की घोषणा करने से पहले हमें विश्वास में नहीं लेने के लिये आईसीसी के पास भी विरोध दर्ज करेंगे.’
ब्रिटेन के एक टैबलायड ने आईसीसी को पाकिस्तानी पारी के दौरान स्कोरिंग पैटर्न की पूर्व में जानकारी दे दी थी . भारत और अमीरात के सटोरियों ने जिस तरह से पैटर्न बताया था वह बाद में उसी तरह का पाया गया जिसके बाद आईसीसी ने जांच के आदेश दिये.

बट ने कहा, ‘हम तीसरे एकदिवसीय मैच में स्पाट फिक्सिंग के इन आरोपों पर अपनी खुद की जांच भी करेंगे लेकिन हमें निराशा है कि आईसीसी ने इस मसले पर हमें जानकारी देना भी उचित नहीं समझा.’ पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर पर इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान स्पाट फिक्सिंग करने के आरोप लगे थे. आईसीसी ने बाद में इन तीनों को निलंबित कर दिया था.

Advertisement
Advertisement