मैच फिक्सिंग प्रकरण का साया पाकिस्तानी टीम से श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर भी पड़ गया जब रपटों में कहा गया कि तिलकरत्ने दिलशान और दिलहारा फर्नांडो जैसे उसके शीर्ष खिलाड़ियों से आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक और सुरक्षा ईकाई ने पूछताछ की है.
‘डेली मेल’ ने आज दावा किया कि श्रीलंका के लिये 63 टेस्ट और 188 वनडे खेल चुके दिलशान एक सटोरिये से कथित ताल्लुकात के कारण आईसीसी की नजरों में हैं.
फर्नांडो के बारे में एक श्रीलंकाई अखबार ‘द आईलैंड’ ने कहा कि दो साल से आईसीसी उसकी जांच कर रही है.
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने हालांकि अपने खिलाड़ियों का पुरजोर बचाव करते हुए कहा कि दिलशान के खिलाफ आरोप ‘चारित्रक हनन’ की कोशिश है जबकि फर्नाडों ने खुद आईसीसी को बताया था कि सटोरिये ने उससे संपर्क किया था.
डेली मेल ने दावा किया कि दिलशान वही खिलाड़ी है जिसका नाम श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पिछले साल आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई को जमा की गई रिपोर्ट में लिखा था. उसे लंदन के एक नाइटक्लब में कथित सटोरिये के साथ देखा गया था.
श्रीलंका क्रिकेट के प्रवक्ता ब्रायन थामस ने कोलंबो में कहा कि दिलशान के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाये गए हैं.
उन्होंने कहा,‘जहां तक हमारा सवाल है तो दिलशान के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाये गए हैं. यदि कोई आरोप होते तो आईसीसी हमें सूचित कर चुकी होती. हम जानते हैं कि हमारे खिलाड़ी पाक साफ हैं.’