scorecardresearch
 

ED ने जब्त की जहूर वटाली की 1.73 करोड़ रुपये की संपत्ति

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आतंकवाद के वित्त पोषण और धनशोधन के मामले में कश्मीरी कारोबारी जहूर वटाली की 1.73 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है. 

Advertisement
X
प्रवर्तन निदेशालय
प्रवर्तन निदेशालय

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आतंकवाद के वित्त पोषण और धनशोधन के मामले में कश्मीरी कारोबारी जहूर वटाली की 1.73 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है.

ईडी के मुताबिक जहूर अहमद शाह वटाली के परिवार की 1.48 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति और दिल्ली में जम्मू-कश्मीर बैंक की शाखा में उसकी 25 लाख रुपये की जमा राशि को जब्त किया गया है. मनी लॉन्ड्रिंग कानून (PMLA) के तहत संपत्ति को जब्त करने का आदेश जारी किया गया था.

इसी तरह ED ने 16 अप्रैल 2019 को जहूर वटाली की 6.18 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति को अटैच की थी. कश्मीरी मूल के कारोबारी जहूर अहमद शाह वटाली के 60 से ज्यादा बैंक एकाउंट भी ED के राडार पर हैं. इसके अलावा कई ऐसे लोग हैं, जिनके खिलाफ बहुत जल्द बड़ी कार्रवाई होने वाली है.

Advertisement

कारोबारी जहूर अहमद शाह वटाली की काफी संपत्ति हरियाणा के गुरुग्राम में भी मौजूद है. ED की टीम ने पहले भी गुरुग्राम में उसकी एक संपत्ति को अटैच किया था. ED के मुताबिक जहूर अहमद शाह वटाली का संबंध कई आतंकी संगठनों के साथ है.

जिनमें लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन, जमात-उद-दावा सहित कई आतंकी संगठन शामिल हैं. आरोप है कि जहूर इन सभी आतंकी संगठनों के लिए हवाला के जरिये फंड की व्यवस्था कराता था.

ED ने इस बार कार्रवाई करते हुए उसकी 6.18 करोड़ की संपत्तियों को अटैच किया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ED और NIA की टीम ने जहूर के खिलाफ पहले मामला दर्ज किया था. जहूर का लश्कर चीफ हाफिज़ मुहम्मद सईद के साथ बेहद नजदीकी रिश्ता है. उसके संबंध मोहम्मद यूसुफ उर्फ सलाहुद्दीन से भी बताए जाते हैं.

Advertisement
Advertisement