scorecardresearch
 

कश्‍मीर समस्‍या का समाधान नहीं है चुनाव: अब्‍दुल्‍ला

जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री फारुक अब्‍दुल्‍ला ने कहा है कि चुनाव कश्‍मीर समस्‍या का समाधान नहीं है.

Advertisement
X

जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री व नेशनल कांफ्रेंस के संरक्षक फारुक अब्‍दुल्‍ला ने बुधवार को कहा कि चुनाव को 60 साल पुराने कश्‍मीर समस्‍या के समाधान के रूप में मत लीजिए.

अब्‍दुल्‍ला ने पत्रकारों से कहा कि चुनाव कश्‍मीर विवाद के समाधान के लिए नहीं बल्कि राज्‍य में अच्‍छे शासन के लिए कराए जाते हैं. यदि लोग अच्‍छा शासन चाहते हैं, तो उन्‍हें भारी संख्‍या में मतदान में हिस्‍सा लेना चाहिए.

ज्ञात हो कि जम्‍मू-कश्‍मीर में 87 सदस्‍यीय विधानसभा के लिए 17 नवंबर से 24 दिसंबर तक सात चरणों में मतदान कराए जाएंगे.

अब्‍दुल्‍ला को उम्‍मीद है कि इस बार उनकी पार्टी अपने दम पर फिर से सत्ता में लौटेगी. अपनी उम्‍मीदवारी के बारे में अब्‍दुल्‍ला ने बताया कि एक दो दिन के भीतर तय हो जाएगा कि वह श्रीनगर जिले के हजरतबल क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे या सोनावर से.

Advertisement
Advertisement