scorecardresearch
 

शनिवार को देशभर में मनाई जाएगी बकरीद, धर्मगुरु फिरंगी महली ने जारी की अपील

मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने लोगों से कुर्बानी का एक हिस्सा गरीबों में बांटने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से नमाज में कोरोना के खात्मे के लिए विशेष दुआ करने की अपील की है.

Advertisement
X
एक अगस्त को मनाई जाएगी बकरीद
एक अगस्त को मनाई जाएगी बकरीद

  • कुर्बानी का एक हिस्सा गरीबों में बांटे
  • बकरीद के मौके पर भीड़ इकट्ठा ना करें
मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने बयान जारी कर बताया है कि शनिवार को पूरे देश में ईद उल अजहा यानी बकरीद मनाई जाएगी. बकरीद के मद्देनजर मुस्लिम धर्मगुरु खालिद रशीद फिरंगी महली ने लोगों से सरकारी गाइडलाइंस का पालन करने की भी अपील की है. उन्होंने कहा है कि लोग अपने घरों में रहकर ही बकरीद मनाएं. घरों में ही नमाज अदा कर कुर्बानी मनाएं. कुर्बानी की जगह को सैनिटाइज करें. मास्क और ग्लव्स का इस्तेमाल करें.

मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने लोगों से कुर्बानी का एक हिस्सा गरीबों में बांटने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से नमाज में कोरोना के खात्मे के लिए विशेष दुआ करने की अपील की है. रमजान और ईद की तरह ही इस बार भी एहतियात बरतें. बकरीद के मौके पर कहीं भी भीड़ इकट्ठा ना करें.

Advertisement

जाहिर है पूरे देश में एक अगस्त को ईद उल अजहा मनाई जाएगी, जबकि कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से एक जगह पर ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने के निर्देश नहीं हैं. इसी कारण से मुस्लिम धर्मगुरु ने लोगों से एक अगस्त के दिन घर के अंदर ही नमाज पढ़ने की अपील की है.

कांग्रेस दफ्तरों की मिट्टी भी अयोध्या जाए, मस्जिद गिराने में थी भूमिका: ओवैसी

इसके साथ ही लोगों से मास्क और ग्लव्स का प्रयोग करने को कहा गया है, जिससे वायरस को फैलने से रोका जा सके. संक्रमण फैलने के डर से कुर्बानी की जगह को भी सैनिटाइज करने का निर्देश दिया गया है.

Advertisement
Advertisement