scorecardresearch
 

ईस्ट MCD ने बदला मिड-डे मील का मेन्यू, अब बच्चों को मिलेगा दलिया

ईस्ट एमसीडी कमिश्नर रणबीर सिंह ने बताया कि बच्चों की पसंद और स्कूलों से मिले फीडबैक के आधार पर महीने के किसी एक दिन सूजी हलवा के साथ मिलने वाले काले चने को हटाकर उसकी जगह सब्जी वाला दलिया मिड-डे मील में शामिल किया जाएगा.

Advertisement
X
FILE PHOTO
FILE PHOTO

दिल्ली की ईस्ट एमसीडी ने EDMC स्कूलों में दिए जाने मिड-डे मील का मेन्यू बदलने का फैसला किया है. ये नया फैसला आने वाली एक अप्रैल से लागू होगा.  

ईस्ट एमसीडी कमिश्नर रणबीर सिंह ने बताया कि बच्चों की पसंद और स्कूलों से मिले फीडबैक के आधार पर महीने के किसी एक दिन सूजी हलवा के साथ मिलने वाले काले चने को हटाकर उसकी जगह सब्जी वाला दलिया मिड-डे मील में शामिल किया जाएगा.

रणबीर सिंह के मुताबिक मिड डे मील के मेन्यू में ये बदलाव 3 महीने के लिए प्रयोगात्मक रूप से किया जाएगा. इन 3 महीनों में छात्रों, अभिभावकों और स्कूलों से मिले फीडबैक के बाद ही इस मेन्यू को जारी रखने या बन्द करने का फैसला किया जाएगा.

कमिश्नर ने बताया कि मिड-डे मील सप्लाई करने वाले सभी एनजीओ को यह आदेश दिये गए हैं कि वो 12 ग्राम प्रोटीन की मात्रा के हिसाब से 450 कैलोरी वाले सब्जी-दलिया को सूजी हलवे और काले चने के जगह मिड डे मील में बच्चों को दें.

Advertisement

कमिश्नर रणबीर सिंह के मुताबिक ये फैसला बच्चों की पसंद को ध्यान में रखकर किया गया है क्योंकि ये देखने मे आ रहा था कि बच्चे मिड डे मील में एक जैसा खाना मिलने से उसे ठीक से नहीं खा रहे थे. वहीं शिक्षा विभाग के जोनल दफ्तरों से मिले फीडबैक में भी मिड डे मील के खाने में बदलाव की मांग की गई थी जिसके तहत ये फैसला अगले 3 महीने के लिए किया गया है.

महीने में एक दिन "नो बैग डे"      

कमिश्नर रणबीर सिंह के मुताबिक मिड डे मील के मेन्यू में बदलाव के अलावा ईस्ट एमसीडी के स्कूलों में बच्चों को महीने में 1 दिन बिना बैग के स्कूल बुलाया जाएगा और इस दिन बच्चों को सिर्फ खेलकूद और अन्य रचनात्मक गतिविधियां कराई जाएंगी.

Advertisement
Advertisement