scorecardresearch
 
Advertisement

e-एजेंडा आजतक में जुटे 16 मुख्यमंत्री, बताया-कोरोना से कैसे लड़ रहे हैं जंग?

aajtak.in | 03 मई 2020, 5:20 PM IST

 eAgenda Aaj Tak CM Special: ई-एजेंडा आजतक के मंच पर देश के 16 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिरकत की. कार्यक्रम की शुरुआत उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ हुई वहीं दिल्ली के सीएम केजरीवाल के साथ इसका समापन हुआ. 'कोरोना से लड़ाई में राज्य कितने कामयाब हुए और 4 मई से लॉकडाउन 3.0 के लिए राज्यों ने क्या तैयारी की है इस पर मुख्यमंत्रियों ने विस्तार से चर्चा की.

 

6:36 PM (5 वर्ष पहले)

केंद्र से केजरीवाल की अपील- कंटेनमेंट जोन छोड़कर बाकी दिल्ली खोल दीजिए

Posted by :- Kunal kaushal
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना से लड़ने में पूरी सहायता की है और हमें कोई शिकायत नहीं है. उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि कंटेनमेंट जोन छोड़कर बाकी दिल्ली को खोल देना चाहिए.
6:13 PM (5 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने समय रहते फैसला लिया, इसलिए कोरोना नियंत्रित: सीएम केजरीवाल

Posted by :- Kunal kaushal
प्रधानमंत्री ने समय रहते देश में 24 मार्च से लॉकडाउन कर दिया जिससे हम संक्रमित मामलों को नियंत्रित कर पाए. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैं बधाई देता हूं.

6:10 PM (5 वर्ष पहले)

स्थानीय प्रशासन को समय रहते कार्रवाई करनी चाहिए थी: केजरीवाल

Posted by :- Kunal kaushal
मरकज और तबलीगी जमात को लेकर कहा कि स्थानीय प्रशासन को समय रहते कार्रवाई करनी चाहिए थी. अगर ऐसा होता तो दिल्ली में संक्रमण इतनी तेजी से नहीं फैलता. वहां से निकाले गए 3000  लोगों की टेस्टिंग में काफी समय लग गया.

6:07 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना से सबसे मुश्किल जंग लड़ रही है दिल्ली: सीएम केजरीवाल

Posted by :- Kunal kaushal
आज तक के खास कार्यक्रम ई-एजेंडा के मंच पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली ने कोरोना के खिलाफ सबसे मुश्किल लड़ाई लड़ी है. जब बाकी जगह पर एक भी केस नहीं थे तो दिल्ली ने 1700-1800 मामलों के साथ लड़ाई शुरू की.
Advertisement
5:36 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना बड़ी लंबी और खर्चीली लड़ाई: कैप्टन अमरिंदर सिंह

Posted by :- Kunal kaushal
कोरोना से जंग को लेकर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि कोरोना से लड़ना आसान नहीं है क्योंकि यह बड़ी लंबी और खर्चीली लड़ाई है. अब तक पंजाब को बीते चार महीने से जीएसटी में हिस्सेदारी नहीं मिल पायी है. इस महामारी से लड़ने के लिए 2 लाख करोड़ से भी ज्यादा पैसा चाहिए.

5:33 PM (5 वर्ष पहले)

पंजाब के किसान बेहद खुश: सीएम अमरिंदर सिंह

Posted by :- Kunal kaushal
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब के किसान बेहद खुश हैं और गेहूं की बंपर पैदावार हुई है. 135 लाख टन खाद्यान हमारी मंडियों में आया. उन्होंने कहा कि किसानों के हाथ में पैसा जाएगा तो वो बाजार में खर्च करेंगे जिससे राज्य का ही फायदा होगा.









5:24 PM (5 वर्ष पहले)

टेस्ट बढ़ाने से ही कोरोना को फैलने से रोका जा सकता है: सीएम अमरिंदर सिंह

Posted by :- Kunal kaushal
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने को लेकर सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि इसके लिए कोरोना टेस्ट की संख्या को बढ़ाना होगा. अभी पंजाब में हर दिन करीब 1500 लोगों का टेस्ट किया जाएगा. उन्होंने कहा यह बड़ी लंबी और खर्चीली लड़ाई है.
5:19 PM (5 वर्ष पहले)

लिस्ट बनाकर केंद्र से मांगेंगे ट्रेन: सीएम अमरिंदर सिंह

Posted by :- Kunal kaushal
लोगों को घर तक पहुंचाने के लिए पंजाब सरकार दूसरे राज्यों में जाने वाले और पंजाब आने वाले मजदूरों और छात्रों का लिस्ट तैयार करेगी जिसके बाद केंद्र से ट्रेनों की मांग होगी.

5:17 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना वॉरियर्स पर हमले से भड़के अमरिंदर बोले-सख्त एक्शन लूंगा, सबको सीधा करूंगा

Posted by :- Kunal kaushal
पंजाब में पुलिस वालों पर हमले को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगर कोई भी कोरोना वॉरियर्स पर हमला करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लूंगा, ऐसे लोगों को सीधा कर दूंगा.

Advertisement
5:14 PM (5 वर्ष पहले)

नांदेड़ के श्रद्धालुओं पर बोले अमरिंदर-पंजाबी कहीं फंसे होंगे तो उनको लाऊंगा ही

Posted by :- Kunal kaushal
सीएम अमरिंदर सिंह ने नांदेड़ के श्रद्धालुओं को लेकर कहा कि पंजाबी जहां भी फंसे होंगे उन्हें लाना ही होगा क्योंकि वो इस राज्य के नागरिक हैं. इसलिए उनको वहां से लाऊंगा ही.


5:08 PM (5 वर्ष पहले)

पंजाब में अब तक 23 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट: सीएम अमरिंदर सिंह

Posted by :- Kunal kaushal
आज तक के खास कार्यक्रम ई-एजेंडा में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि शुक्रवार तक 585 कोरोना मरीज पंजाब में पाए गए हैं. जो लोग पंजाब से जाना चाहते हैं और जो लोग आना चाहते हैं उन्हें मैं कैसे रोक सकता हूं.

5:05 PM (5 वर्ष पहले)

एक भी जिला रेड जोन में नहींः सीएम संगमा

Posted by :- Tirupati Srivastava
eAgenda कार्यक्रम में मेघालय के मुख्यमंत्री सीके संगमा ने कहा कि मेघालय का एक भी जिला रेड जोन में नहीं है. हमारे राज्य में 16 मार्च से ही कई जगह पर ​प्रतिबंध लगाए थे, उसका फायदा काफी मिला. 13 मार्च को पहली बार एक घर में 12 केस मिले. उसके बाद से काफी कंटेनमेंट रणनीति पर काम किया आज सिर्फ एक ही एक्टिव केस है, बाकी 10 रिकवर हुए हैं, सिर्फ एक की मौत हुई है.
4:51 PM (5 वर्ष पहले)

म्यांमार सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी

Posted by :- Tirupati Srivastava
eAgenda कार्यक्रम में मणिपुर के सीएम सिंह एन बीरेन सिंह ने कहा कि हमने लॉकडाउन लागू होने से बहुत पहले ही कई कदम उठा लिए थे. म्यांमार सीमा को सील कर दिया और 18 जनवरी से मणिपुर आने वाले हर किसी की स्क्रीनिंग शुरू हो गई थी. मणिपुर में अब तक 2 कोरोना के मामले आए हैं और दोनों मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापस जा चुके हैं. ऐसे में फिलहाल मणिपुर में एक भी कोरोना का मामला नहीं है. लोगों के सहयोग से मणिपुर कोरोना मुक्त बना है. अब दूसरे राज्यों में फंसे छात्रों को लाने की कवायद चल रही है.
4:24 PM (5 वर्ष पहले)

135 जमात के लोग कोरोना पॉजिटव पाए गएः खट्टर

Posted by :- Tirupati Srivastava
eAgenda कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा में हम लोगों ने 4 मार्च को पुख्ता इंतजाम किए थे. हमने सारे कार्यक्रम को 8 मार्च तक रोक दिए थे. कंट्रोल रूम में बैठकर सारे प्लान बनाए गए. सब एकसाथ मिलकर रोकने में लगे. अभी हमारे पास 357 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. उसका कारण सबको पता है. कुछ कारण विशेष हैं- तबलीगी जमात के लोगों ने फैलाया. 135 केस तबलीगी जमात के लोग कोरोना पॉजिटिव थे. 107 लोग विदेश से संबंध रखने वाले थे. 1350 लोगों पर नजर रखी थी.
Advertisement
3:47 PM (5 वर्ष पहले)

75 फीसदी कारखानों में काम चल रहा हैः बिप्लब देब

Posted by :- Tirupati Srivastava
eAgenda कार्यक्रम में त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब ने कहा कि 29 जनवरी से ही एयरपोर्ट पर चेकिंग शुरू हो गई थी. 16 मार्च से ही यहां धारा 144 लागू कर दी गई थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना टेस्टिंग का राष्ट्रीय स्तर पर संख्या 667 है. वहीं, त्रिपुरा में यह संख्या 1350 है. हम बड़ी मात्रा में सैंपलिंग कर रहे हैं. 32 फीसदी लोग जनजाति हैं. यहां सभी लोग गमछा पहन रहे हैं. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में दुकानें ज्यादा हैं, मॉल कम हैं. यहां दुकानें खुल चुकी हैं. 75 फीसदी कारखानों में काम चल रहा है. हम घोषणा करने वाले हैं कि कल से 100 फीसदी लोग दफ्तर जाकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि जबतक वैक्सीन नहीं आती है तब तक हमें कोरोना के साथ जीना होगा.
3:32 PM (5 वर्ष पहले)

टूरिज्म इंडस्ट्री काफी प्रभावित हुई हैः जयराम ठाकुर

Posted by :- Tirupati Srivastava
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में अब बाहरी राज्यों से लोग आ रहे हैं, उन्हें होम क्वारनटीन किया गया है. एक भी आदमी नहीं छोड़ रहे, जिसका सर्वे नहीं किया है. हम एक भी आदमी को बिना जांच नहीं छोड़ते. उन्होंने कहा कि बहुत बड़ी संख्या में यूपी बिहार के लोग हिमाचल में काम करते हैं. वे लोग अपने घर जाना चाहते हैं, उन्हें पास देकर हम भेजने का इंतजाम कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के अधिकांश लेबर हैं, उनमें ज्यादातर चले गए हैं, बाकी को भेज रहे हैं. हिमाचल का मजदूर बाहर ज्यादा नहीं होता लेकिन जो हैं, उन्हें बुलाने की व्यवस्था कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लॉकाडाउन का प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर पड़ा है. सेब की फसल आने वाली है, उसके लिए तैयारी कर रहे हैं. मटर, गोभी, कीवी का सीजन है, इसे देखते हुए हॉर्टिकल्चर प्रोडक्ट को मार्केट तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. टूरिस्ट पर बड़ा असर पड़ा है. हिमाचल के तमाम बंद पड़े हैं. टूरिज्म इंडस्ट्री काफी प्रभावित हुई है.
3:19 PM (5 वर्ष पहले)

हिमाचल में कोरोना की स्थिति क्या है?

Posted by :- Tirupati Srivastava
eAgenda कार्यक्रम में  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि हम काफी अच्छी स्थिति में हैं. 40 पॉजिटिव केस पहुंचा था, लेकिन 9 दिन से कोई मामला पॉजिटिव नहीं आया है. 40 में से 5 आइसोलेशन में है, बाकी सब ठीक हो गए हैं. मेरे ख्याल से हिमाचल में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं बचेगा. उन्होंने कहा कि हमने सख्ती की, हमने कर्फ्यू ही लागू किया. आजतक कर्फ्यू ही लागू है. 16 हजार हेल्थ वर्कर लगाए, हर आदमी का टेस्ट किया. एक्टिव केस फाइंडिंग का काम हमने बखूबी किया. दूसरे राज्यों को भी करना चाहिए. एक-एक घर में जाने की योजना बनाई. लोगों को एरिया दिया गया और घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया गया. अगर किसी को फ्लू भी था तो उसका सैंपल लिया और सबका टेस्ट किया.
Advertisement
2:21 PM (5 वर्ष पहले)

सीएम रुपाणी ने बताया क्यों खुद को किया क्वारनटाइन

Posted by :- Kunal kaushal
इमरान खेड़ावाला के संपर्क में आने की घटना पर सीएम रुपाणी ने कहा कि वे और दो लोग अहमदाबाद की परिस्थिति पर चर्चा के लिए आए थे. उन्होंने गलती की थी कि बगैर टेस्ट रिपोर्ट आए ही घर से बाहर निकले. 20 फीट दूरी पर थे. उसी दिन रिपोर्ट आई. मैंने भी अपने आप को अलग कर लिया था. दो दिन बाद रिपोर्ट नकारात्मक आई. 10 दिन विजिटर्स को मना किया. घर से अकेले काम किया.
2:13 PM (5 वर्ष पहले)

मरकज के लोगों की वजह से 90 फीसदी केस: सीएम रुपाणी

Posted by :- Kunal kaushal
मृत्यु को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री रुपाणी ने कहा कि अहमदाबाद में मरकज के लोगों ने काफी भ्रमण किया और ट्रैवल हिस्ट्री भी छिपाई. पुराने अहमदाबाद में तबलीगी जमात के लोग घूमते रहे, इसके कारण यहां 90 फीसदी केस हैं. अहमदाबाद के जिस इलाके में 90 फीसदी जनसंख्या है, वहां केवल 10 फीसदी केस हैं. हमने अहमदाबाद पर फोकस किया, 750 टीमें घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं 15 अप्रैल से ही. हालात काफी नियंत्रित हो गई है.

2:12 PM (5 वर्ष पहले)

सर्विलांस और टेस्ट पर जोर दिया: सीएम रुपाणी

Posted by :- Kunal kaushal
सीएम रुपाणी ने कहा कि हमने सर्विलांस और टेस्ट पर जोर दिया है. 70000 से अधिक टेस्ट कर चुके हैं. अकेले अहमदाबाद और सूरत में 80 फीसदी से अधिक केस हैं. दोनों शहरों में घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है. हम संख्या से परेशान नहीं हैं. अभी तक हमने 22000 से अधिक बेड की व्यवस्था की है. यह हर जिले में है. गुजरात में निर्मित वेंटिलेटर का उपयोग शुरू कर दिया है. लोगों का अच्छा सपोर्ट मिल रहा है. पुलिस ने 500  से अधिक ड्रोन का उपयोग किया है. सीसीटीवी का उपयोग किया जा रहा है. 10000 से अधिक बेड का इंतजाम किया जा रहा है.
2:07 PM (5 वर्ष पहले)

तबलीगी जमात की वजह से अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण: सीएम रुपाणी

Posted by :- Kunal kaushal
ई-एजेंडा आजतक के कार्यक्रम में अहमदाबाद और सूरत में भी तबलीगी जमात के लोगों ने यात्रा की और उसे छुपाया भी. मरकज वाले पुराने अहमदाबाद में यात्रा इतिहास छुपाकर घूमे जिससे वहां 90 फीसदी कोरोना संक्रमण के केस सामने आए.  

1:50 PM (5 वर्ष पहले)

राज्यों से ट्रेन चलाने का पैसा नहीं ले केंद्र सरकार, ये गलत है: सीएम बघेल

Posted by :- Kunal kaushal
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सभी मजूदरों को पैसे दिए जा रहे हैं और उन्हें कोई दिक्कत नहीं हो रही है. लोगों ने लॉकडाउन का अच्छे से पालन किया और ग्रामीण इलाकों में सुचारू रुप से काम हो रहा है. मजदूरों के लिए ट्रेन चलाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बेहतर रोजी के लिए लोग बाहर जाते हैं. यहां से कई राज्यों में मजदूर जाते हैं. बेहतर मौके के लिए लोग जाते हैं और उनके आने के लिए हमने ट्रेन के लिए बात की थी. बस से लाने में कोटा से हमें 2 दिन का वक्त लगा और कठिनाई हुई. इसलिए हमने ट्रेन चलाने की अपील की थी. ट्रेन भारत सरकार की है और मजूदरों को लाने के लिए राज्य सरकार से पैसा ले ये गलत है. केंद्र इसमें सहायता दे.
Advertisement
1:41 PM (5 वर्ष पहले)

रायपुर को रेड जोन में क्यों रखा पता नहीं: सीएम बघेल

Posted by :- Kunal kaushal
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि रायपुर में 18 मार्च को पहला और 25 मार्च को दूसरा मरीज मिला और उसके बाद यहां पर कोई मरीज नहीं मिला. इसके बाजवूद रायपुर को रेड जोन में क्यों रखा गया है, इसका कारण हमें पता नहीं. हमें लगता है रायपुर को ग्रीन जोन में रखना चाहिए.
1:38 PM (5 वर्ष पहले)

विदेश से आए लोगों को क्वारनटीन किया: सीएम बघेल

Posted by :- Kunal kaushal
ई-एजेंडा आजतक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भारत सरकार के फैसले से पहले ही हमने कदम उठा लिए थे. हमने विदेश से आए लोगों को क्वारनटीन में रख दिया था.
1:34 PM (5 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में अब कोरोना के सिर्फ 7 मरीज

Posted by :- Kunal kaushal
आज तक के खास कार्यक्रम ई-एजेंडा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अब राज्य में कोरोना के सिर्फ 7 मरीज हैं. सीमा को सील कर दिया है और समय रहते बाजारों को भी बंद कर दिया गया जिससे संक्रमण कम जगहों पर फैला.
1:29 PM (5 वर्ष पहले)

राजस्थान में पानी की कोई समस्या नहीं: सीएम गहलोत

Posted by :- Kunal kaushal
पानी की समस्या को लेकर अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में गर्मी, सूखा काफी रहता है. हमने एक महीने पहले से ही हैंडपंप को ठीक करवाना शुरू कर दिया है, अलग-अलग इलाकों में टैंकर भेजना शुरू कर दिया गया. स्थानीय प्रशासन को इसके लिए पूरी छूट दी गई है.
1:27 PM (5 वर्ष पहले)

खांसी-बुखार वाले आम मरीजों पर भी नजर: सीएम गहलोत

Posted by :- Kunal kaushal
सीएम गहलोत ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि हमने हर डॉक्टर को कहा है कि अगर किसी में खांसी-बुखार का लक्षण दिखता है, तो उनका नाम नोट कर लें. हमारी ओर से कई मेडिकल वैन गांव-गांव में घूम रहे हैं, अगर कोई लक्षण मिलता है तो स्थानीय मेडिकल प्रशासन को सूचित किया जाता है. मामलों की संख्या जरूर बढ़ रही है.
Advertisement
1:24 PM (5 वर्ष पहले)

लॉकडाउन के बाद भी एहतियात बरतना जरूरी: सीएम गहलोत

Posted by :- Kunal kaushal
लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिग का ख्याल रखना होगा क्योंकि लंबे समय तक संक्रमण की संभावना बनी रहेगी.
1:18 PM (5 वर्ष पहले)

राजस्थान में 10 हजार कोरोना टेस्ट हर रोज: सीएम गहलोत

Posted by :- Kunal kaushal
सीएम गहलोत ने कहा कि हम पहले सिर्फ पुणे और दिल्ली में टेस्टिंग करते थे, अब हम 10 हजार टेस्ट रोज कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य 25 हजार टेस्ट करने का है. अमेरिका में टेस्टिंग की नई तकनीक आई है, जिसको हम जोधपुर और जयपुर के लिए ला रहे हैं. भीलवाड़ा में हमने हर घर में स्क्रीनिंग करने का काम किया, 14 हजार लोग ऐसे थे जिनमें इस तरह के लक्षण थे.
1:15 PM (5 वर्ष पहले)

धर्मगुरुओं की मदद से काम हुआ आसान

Posted by :- Kunal kaushal
स्क्रीनिंग को लेकर अशोक गहलोत ने कहा कि हमने धर्मगुरुओं को बुलाया और उनसे कोरोना वायरस को लेकर बात की. सभी को बताया गया कि अपने अनुयायी को समझाना जरूरी है, ऐसे में सैंपल लेने के वक्त धर्मगुरुओं को साथ में भी भेजा गया.  

1:11 PM (5 वर्ष पहले)

लॉकडाउन लगाना आसान है हटाना उतना ही मुश्किल: सीएम गहलोत

Posted by :- Kunal kaushal
आज तक के खास कार्यक्रम ई-एजेंडा में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉकडाउन की तीसरे चरण को लेकर कहा कि पहले से ही इसकी उम्मीद थी. लॉकडाउन लगाना आसान है हटाना उतना ही मुश्किल. एक साथ हटाना संभव भी नहीं होगा. हम सभी पार्टियों, धर्म गुरुओं, लोगों और डॉक्टरों को साथ लेकर चले हैं.
1:05 PM (5 वर्ष पहले)

कोई असंवैधानिक कार्य नहीं करना चाहता था: सीएम सोरेन

Posted by :- Kunal kaushal
विपक्ष की आलोचना के सवाल पर उन्होंने कहा कि लगातार आग्रह कर रहा था. कोई असंवैधानिक कार्य नहीं करना चाहता. जो अन्य राज्यों ने किया, क्या वह वैधानिक था. हम नहीं चाहते कि केंद्र सरकार के साथ या ऐसे माहौल में राजनीति की जाए. सामाजिक दबाव बढ़ने और अन्य राज्यों में मजदूरों के मरने का जिक्र करते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल से भी बात की. कहा कि हमें लोगों को लाने की अनुमति दी जाए.
Advertisement
1:03 PM (5 वर्ष पहले)

पीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नहीं मिला बात करने का मौका: सीएम सोरेन

Posted by :- Kunal kaushal
6 लाख मजदूरों को लाने की योजना के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से आदेश मिलते ही पूरा प्रशासनिक अमला हरकत में आया और अगले ही दिन बसें जानी शुरू हो गईं. हमने मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बोलने का मौका नहीं मिलने के बाद पीएम को पत्र लिखकर सहयोग का आग्रह किया था. हमारे पास इतने संसाधन नहीं कि दूर-दराज बसें भेज पाएं. कोटा से छात्रों का एक जत्था आज भी आएगा.
12:58 PM (5 वर्ष पहले)

दूसरे राज्यों में जानवरों की तरह सड़क पर भटक रहे थे मजदूर: सीएम हेमंत सोरेन

Posted by :- Kunal kaushal
इस राज्य के हर व्यक्ति को व्यक्तिगत रूप से मैं अपने परिवार का हिस्सा मानता हूं. मजदूर दूसरे राज्यों में जानवर की तरह सड़कों पर भटक रहे थे.

12:57 PM (5 वर्ष पहले)

मजदूर दिवस पर लोगों का लौटना मेरा सौभाग्य: सीएम सोरेन

Posted by :- Kunal kaushal
आज तक के खास कार्यक्रम ई-एजेंडा में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि प्रवासियों को लाने के लिए हम लगातार केंद्र सरकार से बीतचीत कर रहे थे. सौभाग्य की बात है कि मजदूर दिवस के दिन ही ट्रेनों और बसों से मजदूरों को उनके घर वापस लाया गया है.

12:17 PM (5 वर्ष पहले)

गोवा में शराब की होगी बिक्री: प्रमोद सावंत

Posted by :- Kunal kaushal
गोवा में बीच को लॉकडाउन नहीं किया गया था लेकिन पूरे राज्य में लॉकडाउन की वजह से लोग बीच पर नहीं जा पा रहे थे. वहीं शराब की बिक्री को लेकर सीएम सावंत ने कहा कि ग्रीन जोन में आने वाले क्षेत्रों में केंद्र सरकार ने जो छूट दी है वो यहां भी लागू होंगे.
12:11 PM (5 वर्ष पहले)

केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन होगा: सीएम सावंत

Posted by :- Kunal kaushal
हम अतिथियों का अपने राज्य में सम्मान करते हैं लेकिन अभी कोरोना की वजह से जो माहौल पैदा हुआ है उसको लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के सभी नियमों का पालन होगा.
Advertisement
12:08 PM (5 वर्ष पहले)

गोवा से 50 फीसदी मजदूर ही घर जाना चाहते हैं: सीएम सावंत

Posted by :- Kunal kaushal
गोवा में कोरोना का कोई केस नहीं है. दूसरे राज्यों की तरह यहां से सभी प्रवासी मजदूर नहीं जाना चाहते लेकिन 50 फीसदी ऐसे कामगार अपने राज्य लौटना चाहते हैं. अगर कोई जाना चाहता है तो हमारी सरकार उनके लिए व्यवस्था कर रही है.
12:05 PM (5 वर्ष पहले)

सीएम प्रमोद सावंत ने बताया- गोवा कैसे हुआ कोरोना मुक्त

Posted by :- Kunal kaushal
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ई-एजेंडा के मंच पर बताया कि कैसे गोवा में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका गया. 3 अप्रैल के बाद से वहां एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि राज्य की मेडिकल टीम ने बहुत अच्छा काम किया है. पुलिस ने भी अहम भूमिका निभाई.


12:00 PM (5 वर्ष पहले)

ट्वीट विवाद पर सीएम खांडू ने दी सफाई

Posted by :- Kunal kaushal
ट्वीट विवाद को लेकर सीएम पेमा खांडू ने कहा कि आधिकारिक तौर पर जो शख्स ट्विटर हैंडल संभालता है यह उसकी गलती थी और जाबूझकर ऐसा नहीं किया गया था, इसलिए ट्वीट को बाद में हटा दिया गया.

11:52 AM (5 वर्ष पहले)

राज्य के बाहर के लोगों का परमिट रोका: खांडू

Posted by :- Kunal kaushal
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने इनर लाइन परमिट के जरिए अरुणाचल प्रदेश से बाहर के लोगों को राज्य में आने से रोका जिससे कोरोना के संक्रमण को रोकने में मदद मिली.
11:46 AM (5 वर्ष पहले)

मरकज की वजह से अरुणाचल में एक केस: सीएम खांडू

Posted by :- Kunal kaushal
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ई-एजेंडा के मंच पर बताया कि मरकज की वजह से अरुणाचल में एक मात्र कोरोना केस सामने आया.

Advertisement
11:35 AM (5 वर्ष पहले)

कोरोना मरीजों के प्रति संवेदना रखनी होगी: सीएम शिवराज

Posted by :- Kunal kaushal
ई-एजेंडा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि कोरोना मरीजों के प्रति संवेदना रखनी होगी. उन्होंने कहा कि जो लोग कोरोना से लड़ाई के दौरान डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ और पुलिस पर हमला करते हैं उनके खिलाफ हम सख्त कार्रवाई कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई हो रही है.
11:22 AM (5 वर्ष पहले)

शिवराज ने बोला कमलनाथ सरकार पर हमला

Posted by :- Kunal kaushal
एमपी की कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि मैं आरोप-प्रत्योरोप की बात नहीं करूंगा क्योंकि यह एक वैश्विक बीमारी है. लेकिन तत्कालीन सरकार ने ना तो कोई सिस्टम बनाया था ना कोई व्यवस्थाएं की थीं. यहां तक कि टेस्टिंग लैब केवल एक थी जिसमें 60 टेस्ट होते थे. हमने सारी व्यवस्थाएं बनाईं. वो सरकार तो आइफा के आयोजन की तैयारियों में जरूर लगी रही थी. उनने कोई व्यवस्थाएं की नहीं थी.



11:14 AM (5 वर्ष पहले)

सीएम बनने के बाद पहली बैठक कोरोना पर: शिवराज सिंह चौहान

Posted by :- Kunal kaushal
ई-एजेंडा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि सीएम बनने के बाद पहली बैठक कोरोना से लड़ने के लिए राज्य की तैयारियों पर की.
11:05 AM (5 वर्ष पहले)

जमात से जुड़े 1465 लोगों को ढूंढ कर निकाला: सीएम रावत

Posted by :- Kunal kaushal
दिल्ली के मरकज से जुड़े 1465 तब्लीगी जमात के लोग राज्य में छुपे थे. इन सब को एक-एक कर ढूंढ कर निकाला गया. ये उत्तराखंड पुलिस की बड़ी सफलता है.

11:01 AM (5 वर्ष पहले)

12 ट्रेन की डिमांड की है लेकिन दिल्ली से ट्रेन मिलने से अभी केंद्र का इनकार

Posted by :- Kunal kaushal
ई-एजेंडा के मंच पर उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मजदूरों के राज्य लौटने की व्यवस्था को लेकर कहा कि राज्य सरकार ने रेलवे से 12 ट्रेन की डिमांड की है लेकिन दिल्ली से ट्रेन मिलने से अभी केंद्र ने इनकार कर दिया है.

Advertisement
10:42 AM (5 वर्ष पहले)

माइग्रेंट श्रमिकों की वापसी से बढ़ा कोरोना संक्रमण का खतरा-योगी

Posted by :- Kunal kaushal
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि राज्य के अलग-अलग जनपदों में माइग्रेंट श्रमिकों की वापसी से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. लोग ट्रकों और मालगाड़ियों में छुपकर आ रहे हैं जो सरकार के लिए एक चुनौती है.

10:39 AM (5 वर्ष पहले)

कामगारों से सीएम योगी की अपील

Posted by :- Kunal kaushal
ई-एजेंडा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई भी कामगार पैदल नहीं चलें क्योंकि इससे उनका भी नुकसान होगा और कोरोना के फैलने की संभावना भी बढ़ेगी. किसी को भी पैदल नहीं चलना चाहिए. इससे उनके जीवन के साथ खिलवाड़ हो सकता है.
10:36 AM (5 वर्ष पहले)

तब्लीगी जमात का काम अशोभनीय: सीएम योगी

Posted by :- Kunal kaushal
कार्यक्रम के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तब्लीगी जमात को लेकर कहा कि बीमारी होना अपराध नहीं लेकिन उसे छुपाना अपराध है. तब्लीगी जमात के लोगों ने अगर इसे छुपाया नहीं होता तो संभवत: हम लॉकडाउन के पहले चरण में ही इसे नियंत्रित कर लेते. जिन्होंने कानून तोड़ा है उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
10:20 AM (5 वर्ष पहले)

किसानों को 48 घंटे के भीतर मुआवजा देने की व्यवस्था: योगी आदित्यनाथ

Posted by :- Kunal kaushal
कार्यक्रम के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त खाद्यान है. हमने लॉकडाउन के शुरुआत से ही किसानों की मदद के लिए सभी मशीनों को उनके खेतों तक पहुंचाया. उन्होंने कहा राज्य में अधिकांश खेतों में कटाई का काम पूरा हो चुका है. अगर किसी किसान के फसल का नुकसान हुआ है तो उन्हें 48 घंटे के भीतर मुआवजा देने की व्यवस्था की है.
10:13 AM (5 वर्ष पहले)

कोरोना से लड़ने में मीडिया की अहम भूमिका: योगी आदित्यनाथ

Posted by :- Kunal kaushal
कोरोना से लड़ने में मीडिया ने अहम भूमिका निभाई है. इस वैश्विक महामारी के खिलाफ पूरे देश को एकजुट होकर लड़ना होगा. हम दुनिया के कई देशों के मुकाबले बेहतर स्थिति में हैं लेकिन अभी हमें और सतर्क रहने की जरूरत होगी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हम आर्थिक गतिविधियों को भी आगे बढ़ाने की शुरुआत कर रहे हैं.
Advertisement
10:08 AM (5 वर्ष पहले)

कोरोना से लड़ने में राज्य सरकार की तैयारियों की जानकारी देंगे योगी आदित्यनाथ

Posted by :- Kunal kaushal
ई-एजेंडा आजतक के मंच पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थोड़ी देर में कोरोना से लड़ने की राज्य सरकार की तैयारियों की जानकारी भी देंगे.
10:02 AM (5 वर्ष पहले)

योगी आदित्यनाथ आज तक पर होंगे लाइव

Posted by :- Kunal kaushal
थोड़ी देर में आजतक के खास कार्यक्रम ई-एजेंडा में जुड़ेंगे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ
Advertisement
Advertisement