scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना संकट पर ई-एजेंडा आजतक: एक मंच पर जुड़े देशभर के दिग्गज

aajtak.in | 25 अप्रैल 2020, 9:36 PM IST

eAgenda Aaj Tak Live: आपके अपने चैनल आजतक पर शनिवार को ई-एजेंडा का मंच सजा जिसमें राजनेताओं से लेकर फिल्मी सितारे और कोरोना से जंग जीतने वालों से लेकर क्रिकेट जगत के सितारों ने इस महामारी के खिलाफ देश के साथ एकजुटता और प्रतिबद्धता दिखाई. नेताओं ने जहां कोरोना के खिलाफ सरकार की तैयारियों पर अपनी राय रखी वहीं फिल्मी सितारों ने अपने गानों के जरिए लोगों का उत्साह बढ़ाया. हरभजन सिंह और सुरेश रैना जैसे क्रिकेटरों ने लोगों से लाचारों की मदद करने की अपील की और कहा कि वो खुद भी बढ़चढ़कर ऐसा कर रहे हैं.

6:26 PM (5 वर्ष पहले)

सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना पर काबू पाने का रास्ता: डॉ राजीव आहूजा

Posted by :- Kunal kaushal
आज तक के ई एजेंडा कार्यक्रम के अंतिम सत्र में विदेश में काम कर रहे डॉक्टरों ने कोरोना वायरस से जंग में अपने अनुभवों को शेयर किया. ऑस्ट्रेलिया में प्रैक्टिस कर रहे डॉ राजीव आहूजा ने बताया कि कैसे ऑस्ट्रेलिया ने बिना पूर्ण लॉकडाउन लागू किए हुए भी सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए संक्रमण पर लगाम लगाए रखा. डॉ राजीव आहूजा के मुताबिक वहां सिर्फ 80 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है.
Advertisement
5:51 PM (5 वर्ष पहले)

झारखंड 90 फीसदी केंद्र पर आश्रित

Posted by :- Tirupati Srivastava
कांग्रेस के आरोपों पर हेमंत सोरेन ने कहा कि हम अभी दलदल में फंसे हुए हैं. ऐसे में एक-दूसरे से उलझने की जगह उससे बाहर निकलने के बारे में सोचना चाहिए. केंद्र से मदद को लेकर हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड जैसे राज्य 90 फीसदी तक केंद्र सरकार पर आश्रित हैं.ऐसे में पिछड़े राज्यों की मदद बेहद जरूरी है. गरीब राज्यों में मनरेगा मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने की जरूरत है. अगर मजदूरी बढ़ती है तो मजदूर काम करने दूसरे राज्यों में नहीं जाएंगे.

5:46 PM (5 वर्ष पहले)

सोरेन बोले- नौकरी देना चुनौती होगी

Posted by :- Tirupati Srivastava
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 3 मई के बाद जब लॉकडाउन खत्म होगा तो दिक्कतें और बढे़ंगी क्योंकि प्रवासी मजदूर घर आएंगे तो उन्हें पहले क्वारनटीन करने और फिर नौकरी देने की चुनौती होगी. कोटा से बच्चों को वापस लाने के सवाल पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि गृह मंत्री से बात कर मैंने राज्य की समस्या से उन्हें अवगत कराया है. हमारे पास इतने संसाधन नहीं हैं कि हम देश के अलग-अलग हिस्सों से छात्रों को हम घर वापस ला पाएं.
5:15 PM (5 वर्ष पहले)

सिसोदिया बोले-वैक्सीन ही कोरोना का एकमात्र इलाज

Posted by :- Kunal kaushal
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि कोरोना का एक मात्र इलाज वैक्सीन है. हालांकि उन्होंने कहा कि प्लाज्मा थेरेपी से एक उम्मीद जगी है. कुछ मरीजों पर इसका फायदा होता दिख रहा है. उन्होंने कहा दिल्ली में कोरोना बहुत हद तक नियंत्रित है.
5:08 PM (5 वर्ष पहले)

सभी राज्य की परिस्थितियां अलग, इसलिए एक जैसे फैसले हितकर नहीं

Posted by :- Kunal kaushal
आजतक पर ई-एजेंडा कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान सहित पूरे देश में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं जो चिंता की बात है. अगर संक्रमण फैल गया तो उसे संभालना बहुत मुश्किल होगा. भीलवाड़ा में सख्त कर्फ्यू लगाकर हमने संक्रमण को रोका. नरेगा के तहत राज्य में  लाखों गरीब और किसान काम कर रहे हैं जो बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि हम गृह मंत्रालय के संपर्क में हैं और हर राज्य की अपनी परिस्थिति है इसलिए किसी अन्य राज्य का फैसला हमारे राज्य के हित में नहीं होगा. जिनके पास काम नहीं है उन्हें राशन और उनके जीवन को चलाने के लिए काम की जरूरत होगी. इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर कानून बनाना होगा. केंद्र सरकार को हर राज्य से बात कर एक आदर्श गाइडलाइन बनानी चाहिए.
5:06 PM (5 वर्ष पहले)

आज तक के ई एजेंडा कार्यक्रम से 3 डिप्टी सीएम, एक मुख्यमंत्री जुड़े

Posted by :- Kunal kaushal
आज तक के ई एजेंडा कार्यक्रम में कई सत्ताधारी पार्टियों के वरिष्ठ नेता भी जुड़े. राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, हरियाणा सरकार  में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में राज्य सरकारों की तैयारियों की जानकारी दी.

Advertisement
4:30 PM (5 वर्ष पहले)

गृह मंत्रालय लिखित आदेश जारी क्यों नहीं करता: अशोक गहलोत

Posted by :- kaushlendra singh
अशोक गहलोत ने कहा कि केन्द्र की वजह से कई बार असमंजस की स्थिति भी पैदा हो जाती है. केंद्र विवाद पैदा कर रहा है. कई बार लिखित आदेश जारी नहीं होता. गृह मंत्रालय कई बार मौखिक आदेश जारी करता है. केंद्र के सहयोग के बिना राज्य काम नहीं कर सकते. हर राज्य की भौगोलिक स्थिति अलग है. कोटा में अभी भी कई राज्यों के लोग फंसे हुए हैं. यहां सवाल केंद्र का आदेश मानने का नहीं है यहां सवाल लोगों की जान बचाने का है. राहुल गांधी ने लॉकडाउन को सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा था कि सिर्फ लॉकडाउन से काम नहीं चलेगा इसके साथ कई और उपाय भी लेने पड़ेंगे. डब्ल्यूएचओ ने भी यही बात मानी है.
4:23 PM (5 वर्ष पहले)

गहलोत बोले- लॉकडाउन लगाना आसान, हटाना मुश्किल

Posted by :- kaushlendra singh
आजतक ई-एजेंडा में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अब लोग सोशल डिस्टेंसिंग को समझ रहे हैं. लॉकडाउन लगाना आसान है लेकिन उसे हटाना मुश्किल है. लोगों का मास्क लगाना चाहिए. इस दौरान अशोक गहलोत ने कहा कि केन्द्र की वजह से कई बार असमंजस की स्थिति भी पैदा हो जाती है.
3:59 PM (5 वर्ष पहले)

'ऐ वतन मेरे वतन आबाद रहे तू'

Posted by :- Kunal kaushal
बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो भी आज तक के ई एजेंडा कार्यक्रम से जुड़े. उन्होंने फिल्म राजी का गाना  'ऐ वतन मेरे वतन आबाद रहे तू' गाकर कोरोना कमांडोज का हौसला बढ़ाया.
3:52 PM (5 वर्ष पहले)

टेस्टिंग किट पर अभी विवाद का समय नहीं, देश के साथ रहने की जरूरत: टीएमसी सांसद

Posted by :- Kunal kaushal
टेस्टिंग किट पर बंगाल में हुए विवाद को लेकर टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने कहा कि अभी राजनीति करने का समय नहीं है. मतभेद के लिए पूरी जिंदगी पड़ी है और अभी वक्त यह सोचने का है कि देश के लिए क्या जरूरी है.
3:26 PM (5 वर्ष पहले)

गरीबों की मदद करना कोरोना से सच्ची लड़ाई: रैना

Posted by :- Kunal kaushal
कोरोना से हम लड़ाई तभी जीतेंगे जब हम एक टीम यानी की टीम इंडिया की तरह इससे लड़ें और जो गरीब, लाचार लोग हैं उनकी मदद खुल कर करें.

Advertisement
3:19 PM (5 वर्ष पहले)

बॉलीवुड गायक मोहित चौहान ने 'सलाम' गाना कोरोना कमांडोज को समर्पित किया

Posted by :- Kunal kaushal
बॉलीवुड गायक मोहित चौहान भी आज तक के ई एजेंडा कार्यक्रम से जुड़े. उन्होंने भी कोरोना कमांडोज के लिए एक गीत लिखा है जिसका नाम 'सलाम' है. इस गीत को उन्होंने डॉक्टर, पारा मेडिकल कर्मचारी , पुलिस और सफाई के काम से जुड़े लोगों को इस कोरोना वायरस के खिलाफ समर्पित किया.

3:09 PM (5 वर्ष पहले)

मैदान में गेंद घुमाने वाले भज्जी लॉकडाउन में घुमा रहे हैं घर में झाड़ू

Posted by :- Kunal kaushal
टीम इंडिया के चर्चित स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह, बल्लेबाज सुरेश रैना भी आज तक के ई एजेंडा कार्यक्रम से जुड़े. भज्जी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने खाना बनाना सीखा और उनकी घर की सफाई से परिवार के लोग बेहद खुश हुए. हरभजन सिंह ने कहा कि इस दौरान उन्होंने अपने अंदर इंसानियत महसूस किया और 5 हजार परिवारों की मदद की जिससे उन्हें अच्छा लगा. वहीं सुरेश रैना ने कार्यक्रम के दौरान मुझे तुमसे प्यार कितना गाना गाकर दर्शकों को सुनाया और भज्जी से पूछा ठीक है कि नहीं पाजी
2:48 PM (5 वर्ष पहले)

'दमादम मस्त कलंदर' गाकर मीका ने दर्शकों को झूमने पर किया मजबूर

Posted by :- Kunal kaushal
बॉलीवुड सिंगर मीका भी आज तक के ई एजेंडा कार्यक्रम से जुड़े और उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपने अनुभव शेयर किए. उन्होंने गाने गाकर युवाओं की भावनाओं को जाहिर करने की कोशिश की.उन्होंने अपना पसंदीदा गाना दमादाम मस्त कलंदर गाकर भी दर्शकों को सुनाया.
2:41 PM (5 वर्ष पहले)

अल्ला के बंदे हंस दे...

Posted by :- Kunal kaushal
बॉलीवुड अभिनेता कैलाश खेर ने 'अल्ला के बंदे हंस दे' गाना गाकर लॉकडाउन में घरों में बंद लोगों की तारीफ की और उनसे आगे भी ऐसा ही करने का आग्रह किया.
2:38 PM (5 वर्ष पहले)

प्रवासी मजदूरों के लिए गीत गाकर मालिनी अवस्थी ने की हौसलाआफजाई

Posted by :- Kunal kaushal
लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने प्रवासी मजदूरों के लिए प्रदेशी भैय्या गीत गाकर उनसे जहां है वहीं रहने का आग्रह किया और कहा कि जो भी दुख हैं वो सब एक दिन दूर हो जाएंगे.
Advertisement
2:27 PM (5 वर्ष पहले)

अपनी पसंद के गाने और मनपसंद खाने से दें कोरोना को मात

Posted by :- Kunal kaushal
लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने आज तक के ई एजेंडा कार्यक्रम में बताया कि लॉकडाउन के दौरान लोग अपनी पसंद के गाने और मनपसंद खाने की बदौलत घर में रहकर कोरोना वायरस को हरा सकते हैं. इस दौरान उन्होंने लोकगीत भी गुनगुनाए.
1:59 PM (5 वर्ष पहले)

जरूरत के हिसाब से मदद, सूखा और पका दोनों तरह के भोजन की व्यवस्था

Posted by :- Kunal kaushal
महाराष्ट्र के ज्वाइंट कमिश्नर विनय चौबे ने कहा कि मुंबई में जनसंख्या ज्यादा है, इसलिए हमने जो मॉडल अपनाया है उसमें इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखा है. सोसाइटिज में अलग तरह का रवैया अपनाया है. साथ ही धारावी जैसे घनी बस्तियों में अलग तरह से एहतियात बरती जा रही है. चूंकि मुंबई आर्थिक राजधानी है इसलिए देश के स्टॉक मार्केट से संबंधित एक्टिविटी को बिना किसी व्यवधान के जारी रखने की व्यवस्था की है. उन्होंने कहा कि मजदूरों तक जरूरी सामान पहुंच जाए और जिनके पास सुविधा नहीं है उन्हें समय से पका हुआ खाना मिले, इस पर हमलोगों ने काम किया है. इसे पुलिस की ड्यूटी चार्टर में ही रखा गया है.

उन्होंने कहा कि मुंबई और आसपास के इलाकों में खाना और जरूरी चीजों को पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसकी व्यवस्था की गई है. साथ ही डॉक्टर्स को किसी प्रकार का दिक्कत न हो इसका भी ख्याल रखा जा रहा है.

बांद्रा की घटना पर उन्होंने कहा कि मजदूरों को आशा थी कि वो जहां से आए हैं वहां चले जाएंगे. वो रेलवे स्टेशन के पास एकत्रित हुए थे. ये सब लोग खाना के लिए रोज जहां एकत्रित होते थे वहीं उस दिन भी जुटे थे. उन्हें समझाकर वहां से हटाया गया.
1:45 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना से जंग के लिए लोगों तक जरूरी सेवा पहुंचना जरूरी

Posted by :- Kunal kaushal
दिल्ली पुलिस पीआरओ (एडिश्नल कमिश्नर) मनदीप सिंह रणधावा ने कहा जरूरी चीजें समय पर लोगों तक पहुंचे यह बेहद जरूरी होता है. दिल्ली से सटे राज्यों के अफसरों से तालमेल बिठाया जा रहा है. जरूरी वस्तुएं यहां पहुंच सके इसके लिए पास उपलब्ध करवाए गए हैं. जरूरी लोगों तक पहुंचने के लिए हेल्पलाइन भी शुरू की गई है. हम रोज 3 लाख लोगों को खाना बांट रहे हैं. अभी तक करीब 60 लाख लोगों को खाना खिला चुके हैं. इसके अलावा रोज 1500 परिवारों को ड्राई राशन उप्लब्ध करवा रहे हैं.
1:39 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना सर्वाइवर ने बताई कोरोना से जंग की कहानी

Posted by :- Kunal kaushal
कोरोना से जंग जीत कर ठीक हुए डॉ. गोपाल झा ने कहा कि एहतियात जरूरी है. किसी के संपर्क में ना आएं और आइसोलेशन का पूरा ख्याल रखें. वहीं, अश्वनी जीएस ने बताया कि उन्होंने ट्रैवल हिस्ट्री की वजह से कोरोना टेस्ट कराया और पॉजिटिव पाईं गई. उसके बाद आइसोलेशन में रहीं और अब ठीक हैं. पहली प्लाज्मा डोनर स्मृति ठक्कर ने कहा कि जब डॉक्टर्स ने बताया कि मेरी हेल्थ के लिए कोई नुकसान नहीं है और कोरोना मरीज ठीक हो सकता है तो मैं निश्चिंत रही और टेंशन फ्री होकर प्लाज्मा डोनेट किया.
1:01 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना सर्वाइवर बताएंगे कोरोना से जीत की कहानी

Posted by :- Sana Zaidi
eAgenda Aaj Tak कार्यक्रम के पांचवें सत्र हमने कोरोना को हराया है' में कोरोना सर्वाइवर जुटेंगे. कोरोना सर्वाइवर डॉ. तौसीफ खान, डॉ. गोपाल झा, अमित कपूर, कोरोना सर्वाइवर और अश्वनी जीएस इस बीमारी से अपनी लड़ाई और जीत की कहानी सुनाएंगे.
Advertisement
12:42 PM (5 वर्ष पहले)

हर्बल चाय से बढ़ाएं इम्युनिटी पावर

Posted by :- Sana Zaidi
जीवा आयुर्वेद के डायरेक्टर डॉ. प्रताप चौहान ने कहा कि कोरोना से जंग के लिए इम्युनिटी पावर बढ़ाना जरूरी है. इम्युनिटी बढ़ाने के लिए तुलसी, दालचीनी, काली मिर्च, सूखे अदरक और मुनक्का से बनी हर्बल चाय का सेवन करें. इसके अलावा हल्दी का सेवन करें. वहीं, आरोग्यपीठ के फाउंडर प्रेसिडेंट आचार्य राम गोपाल दीक्षित ने बताया कि लीवर, लंग्स और किडनी को सही रखने का व्यायाम बताया.
Advertisement
12:29 PM (5 वर्ष पहले)

डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स के साथ कोरोना के देसी इलाज पर चर्चा

Posted by :- Sana Zaidi
चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. कार्यक्रम के चौथे सत्र 'चीनी वायरस, देसी इलाज' में डॉ. मुकेश बत्रा, फाउंडर, बत्रा ग्रुप ऑफ कंपनीज, डॉ. विपुल अग्रवाल, डिप्टी सीईओ, NHA और आयुष्मान भारत, आचार्य राम गोपाल दीक्षित, फाउंडर प्रेसिडेंट, आरोग्यपीठ और डॉ. प्रताप चौहान, डायरेक्टर, जीवा आयुर्वेद शामिल हैं. इस दौरान देसी इलाज से कोरोना को हराने पर चर्चा चल ही है.
12:10 PM (5 वर्ष पहले)

बाबा रामदेव बोले- रोग से मुक्ति के लिए करें योग

Posted by :- Sana Zaidi
योगगुरु स्वामी रामदेव इम्युनिटी बढ़ाने के देसी इलाज और कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्राणायाम बताए. उनका मानना है कि योग और आयुर्वेद के जरिए इम्युनिटी पावर बढ़ाई जा सकती है.गिलोए, तुलसी, काली मिर्च, हल्दी और अदरक का काढ़ा पीने से डायबिटीज के साथ कई अन्य रोगों से मुक्ति मिल सकती है. वहीं, प्राणायाम से अंदरुनी ताकत मिलती है, इसलिए योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाइए. बाबा रामदेव ने कहा कि जिन लोगों को मोटापे की परेशानी है, उन्हें लौकी और तरबूज खाना चाहिए.
Advertisement
11:49 AM (5 वर्ष पहले)

eAgenda Aaj Tak: बाबा रामदेव देंगे इम्युनिटी बढ़ाने के टिप्स

Posted by :- Sana Zaidi
कार्यक्रम के तीसरे सत्र 'राम'बाण से भागेगा कोरोना में योगगुरु स्वामी रामदेव इम्युनिटी बढ़ाने का रामबाण इलाज बताएंगे. इसके अलावा ‘चीनी वायरस, देसी इलाज’ में कोरोना के देसी इलाज पर चर्चा होगी.
Advertisement
11:29 AM (5 वर्ष पहले)

डॉक्टर अरविंद कुमार बोले-धूप में मरेगा कोरोना तब भी खतरा कायम रहेगा

Posted by :- Sana Zaidi
सर गंगा राम अस्पताल के डॉ. राजेश पारिख ने कहा कि लॉकडाउन के बाद भी अगले कई महीने तक सोशल डिस्टेंसिंग, फेस कवरिंग का विशेष ध्यान रखना होगा. डॉक्टर अरविंद कुमार ने कहा कि अगर 40 के ऊपर के तापमान में कोरोना वायरस जिंदा नहीं रहता तब भी खतरा कम नहीं होगा क्योंकि हम में से ज्यादातर लोग 40 डिग्री तापमान से कम गरम माहौल में अपने घरों-दफ्तरों या दुकान में रहते हैं. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और हाथ धोने से ही पूरी तरह बचाव संभव है.
11:17 AM (5 वर्ष पहले)

नरेश त्रेहन बोले- रेड जोन में अभी ना मिले कोई छूट

Posted by :- Sana Zaidi
डॉ. नरेश त्रेहन ने कहा कि मरीजों की संख्या अब कम बढ़ रही है, लॉकडाउन को चरणों में खोलना चाहिए. चरणों में लॉकडाउन खोलने से हालात की जानकारी मिलेगी. उन्होंने कहा कि रेड जोन में अभी पूरी तरह पाबंदी रहनी चाहिए. रेड जोन जब तक ग्रीन जोन में न बदल जाएं वहां कोई छूट नहीं मिलनी चाहिए.उन्होंने कहा कि जनता का व्यवहार अगर सही है को लॉकडाउन खोलना चाहिए. हालांकि, हॉटस्पॉट इलाकों में अभी लॉकडाउन रहना चाहिए.
11:05 AM (5 वर्ष पहले)

कार्यक्रम का दूसरा सत्र 'जान है तो जहान है', ये एक्सपर्ट्स शामिल

Posted by :- Sana Zaidi
कार्यक्रम के दूसरे सत्र ‘जान है तो जहान है’ में डॉ. नरेश त्रेहन, सीएमडी, मेदांता, डॉ. एसके सरीन, डायरेक्टर, ILBS, डॉ. राजेश पारिख, डायरेक्टर, मेडिकल रिसर्च, जसलोक अस्पताल, डॉ. अरविंद कुमार, चेयरमैन, इंस्टीट्यूट ऑफ रोबोटिक सर्जरी, सर गंगाराम अस्पताल, शामिल हैं. इस दौरान कोरोना से जंग किस स्तर पर पहुंची और मेडिकल क्षेत्र के लिए ये कितनी बड़ी चुनौती है, इसपर चर्चा की जा रही है.
10:58 AM (5 वर्ष पहले)

टीके सिंहदेव बोले- लॉकडाउन ही हमारे पास विकल्प

Posted by :- Sana Zaidi
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि कोरोना के आने वाले समय में बढ़ने की संभावना है. आने वाले दिनों की चुनौती है कि लोगों को कैसे बचा सकेंगे. कोरोना करियर्स को बचाना सबसे बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा कि हमारे पास न तो रैपिड टेस्टिंग किट थी न कोई जांच की सुविधा थी इसलिए हमने लॉकडाउन में जाने का विकल्प चुना.
Advertisement
10:53 AM (5 वर्ष पहले)

लॉकडाउन के बाद टेस्टिंग बढ़ाने पर ध्यान देना होगा: रघु शर्मा

Posted by :- Sana Zaidi
रघु शर्मा ने कहा कि  रैपिड टेस्ट पर जोर दिया है. आने वाले समय में 10 हजार टेस्ट हर दिन करने की तैयारी है. उन्होंने कहा कि हमने टीम बनाकर रैपिड टेस्ट किट की जांच कराई. जांच की दर 5 फीसदी से नीचे रही इसलिए इसे बंद कर दिया. आईसीएमआर को इसके बारे में बताया. जिसके बाद में आईसीएमआर ने इसे बंद कर दिया. लॉकडाउन के बाद हम टेस्टिंग कितनी बढ़ा सकते हैं, इस पर ध्यान देना होगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मृत्यु दर से राजस्थान में दर कम है.
10:48 AM (5 वर्ष पहले)

संजय झा बोले- लॉकडाउन को एकदम खत्म नहीं करना चाहिए

Posted by :- Sana Zaidi
बिहार सरकार में मंत्री संजय झा ने कहा कि राज्य में अब तक करीब 15 हजार से अधिक लोगों का टेस्ट हो चुका है. सरकार हर रोज एक हजार से अधिक लोगों का टेस्ट कर रही है. हम अब तक 3.75 करोड़ लोगों का डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग कर चुके हैं. प्रदेश के पांच हॉटस्पॉट एरिया में स्क्रीनिंग की गई. बिहार में भी 22 मार्च से लॉकडाउन लागू किया गया था. लॉकडाउन को चरणवार तरीके से खत्म करना होगा. एकदम खत्म नहीं करना चाहिए.बिहार के मंत्री ने कहा कि राज्य में लगभग 15 हजार टेस्ट हो चुका है. 200 लोगों का पॉजिटिव आया है. 1 हजार टेस्ट रोज किए जा रहे हैं. पोलियो अभियान की तरह पौने चार करोड़ लोगों का टेस्ट एक हफ्ते में किया है. 23 हजार लोग विदेश आए, उनके गांव की स्क्रिनिंग की. आसपास के गांव के लोगों का जांच कराया. विदेश से आए लोगों के गांव के आसपास आशा वर्कर्स से स्क्रीनिंग करा लिया. बिहार में मृत्यु दर एक है. बाहर से आए लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. बिहार में कंट्रोल में चीजें हैं. सीएम लगातार घर से मॉनिटर कर रहे हैं. प्रधानमंत्री 27 तारीख को बात करेंगे तो लॉकडाउन के बारे में फैसला किया जाएगा.
10:39 AM (5 वर्ष पहले)

लॉकडाउन ही कोरोना का समाधान है तो गंभीरता से सोचना होगा

Posted by :- Sana Zaidi
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि हमने 22 मार्च से लॉकडाउन से शुरू किया. 24 मार्च से भारत सरकार ने शुरू किया. 3 मई तक 40 दिन से ज्यादा का लॉकडाउन हो जाएगा. अगर लॉकडाउन ही कोरोना का समाधान है तो हमें इस पर काफी गंभीरता से सोचना होगा. हमें देखना होगा कि लॉकडाउन से क्या-क्या परेशानियां हो रही है. लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाना चाहिए और लोगों को जागरूक करने की जरूरत है.
10:35 AM (5 वर्ष पहले)

रघु शर्मा बोले- राजस्थान में हर रोज हो रहे हैं 5 हजार टेस्ट

Posted by :- Sana Zaidi
पहले सेशन में राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव और बिहार के कैबिनेट मंत्री संजय झा ने हिस्सा लिया. तीन मंत्रियों ने लॉकडाउन को लेकर आगे के प्लान और इसके एग्जिट प्लान पर चर्चा की. ई-एजेंडा आजतक में राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि हमने 22 मार्च को राज्य में लॉकडाउन लागू किया था. हम हर रोज 5 हजार टेस्ट कर रहे हैं. रैपिड टेस्ट किट में खराबी मिली. भीलवाड़ मॉडल की सब चर्चा कर रहे हैं. वहीं, बिहार के कैबिनेट मंत्री संजय झा ने कहा कि अब तक 15 हजार लोगों की टेस्टिंग हो चुकी है.रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार कोटा में बच्चों को आराम से रख रही है. मध्य प्रदेश के बच्चे जा रहे हैं. बिहार ने कहा कि हम अपने बच्चों को नहीं ले जाएंगे. उत्तराखंड और यूपी के बच्चे चले गए, सिर्फ बिहार के रह गए हैं. डेढ़ लाख लोगों का आंकड़ा बना है जिनके खाते में ढाई हजार रुपये डाले जा रहे हैं. लॉकडाउन इसका समाधान नहीं है, यह सही बात है. कोरोना जागरूकता की हमें आदत डालनी होगी. सोशल डिस्टेंसिंग ठीक नहीं, फीजिकल डिस्टेंसिंग करनी होगी.
10:28 AM (5 वर्ष पहले)

पहला सत्र ‘कोरोना को हराना है’

Posted by :- Sana Zaidi
ई-एजेंडा आजतक के पहले सत्र ‘कोरोना को हराना है’ में राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव और बिहार के कैबिनेट मंत्री संजय झा शामिल हैं.
Advertisement
Advertisement