दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने बसों की सेवाएं रद्द कर दी हैं. दिल्ली सरकार ने यह फैसला हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वी रेप में दोषी ठहराए जाने के बाद की भड़की हिंसा के चलते हरियाणा और उत्तर प्रदेश में डीटीसी बसों की सेवाएं रद्द कर दी हैं.
डीटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि बस सेवाओं को रद्द करने का फैसला शुक्रवार की रात लिया गया और यह अगला आदेश तक आने तक जारी रहेगा.
इसे भी पढ़े :- डेरा के नौ केंद्र सील, हजारों लाठियां, धारदार हथियार बरामद हुए
अधिकारी ने कहा कि 'हमने हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हमारी सेवाओं को रद्द कर दिया है, जिनमें गुरुग्राम, गाजियाबाद और बहादुरगढ़ जाने वाली बसें शामिल हैं'. साथ ही बताया कि 200 चक्कर लगाने वाली लगभग 50 बसें रद्द कर दी गई हैं'.
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को अदालत का फैसला आने के बाद अराजक तत्वों ने राष्ट्रीय राजधानी में करीब 12 बसों को आग के हवाले कर दिया हैं. जिसके चलते दिल्ली एन सी आर में चलने वाली 50 बसों को रद्द किया गया हैं.