चेन्नई के वीरुगमवक्कम में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर द्वारा एक महिला को टक्कर मारने के बाद बदसलूकी करने का मामला सामने आया है.
पुलिसकर्मी अपने दो पहिया वाहन पर सवार था. नशे की हालत में पहले उसने महिला को टक्कर मारी और फिर गाली और धमकी देने लगा.
घटना के वक्त पीड़ित महिला सुमिता अपनी बेटी को ट्यूशन सेंटर से लेकर वापस आ रही थी. सुमिता के सिर में चोट आई है और उसे तीन टांके लगे हैं.

पुलिस सब इंस्पेक्टर रामदास घटना के बाद घायल सुमिता से माफी मांगने के बजाय गाली देने लगा. नशे की हालत में रामदास ने घायल सुमिता को धमकी देते हुए कहा, 'ये मेरा इलाका है, तुम्हें दस मिनट देता हूं, जिसे चाहे बुला लो.'
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.