scorecardresearch
 

DRDO का बड़ा कारनामा, हवा में मार करने वाली क्विक मिसाइल का सफल परीक्षण

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने जमीन से हवा में मार करने वाली क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. इस मिसाइल का परीक्षण ओडिशा तट से किया गया.

Advertisement
X
DRDO ने किया सफल परीक्षण (Source: मंजीत सिंह नेगी)
DRDO ने किया सफल परीक्षण (Source: मंजीत सिंह नेगी)

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने जमीन से हवा में मार करने वाली क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (QSRAM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. इस मिसाइल का परीक्षण ओडिशा तट से किया गया है. इस मिसाइल ने सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य को भेद दिया. क्विक रिएक्शन मिसाइल को डीआरडीओ ने ही विकसित किया है. इस मिसाइल के सफल परीक्षण को डीआरडीओ की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. डीआरडीओ ने इस मिसाइल को भारतीय सेना के लिए विकसित किया है.

मिसाइल का परीक्षण सुबह 11.05 बजे एक मोबाइल ट्रक-बेस्ड लॉन्च यूनिट से किया गया. सूत्रों की मानें तो यह मिसाइल किसी भी मौसम में मार करने में सक्षम है. मिसाइल में सॉलिड-फ्यूल प्रोपेलेंट का इस्तेमाल होता है जो इसे 25-30 किलोमीटर की दूरी तक मार करने की ताकत देता है. इस मिसाइल का सबसे पहले परीक्षण 4 जून 2017 को हुआ था. वहीं 26 फरवरी 2019 को दो राउंड के सफल परीक्षण पूरे किए गए थे.

Advertisement

बीते महीने भी डीआरडीओ की 'नाग' मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था. 'नाग' एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल है जिसका का सफलतापूर्वक परीक्षण रक्षा राजस्थान के पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में किया गया था. 'नाग' मिसाइल को भी रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित किया है. इसका परीक्षण 7-18 जुलाई 2019 के बीच हुआ था.

Advertisement
Advertisement