scorecardresearch
 

डॉल्फिन करेंगी अब पानी में कैटवॉक

पानी के रैम्प पर डाल्फिनों की कैटवॉक. थोड़ा अजीब लग रहा होगा सुनने में आपको लेकिन यह सच है. डॉल्फिन अब अपनी पूंछ से पानी के उपर चहलकदमी करते दिखेंगी. उन्होंने इसकी ट्रेनिंग लेनी भी शुरू कर दी है.

Advertisement
X

पानी के रैम्प पर डाल्फिनों की कैटवॉक. थोड़ा अजीब लग रहा होगा सुनने में आपको लेकिन यह सच है. डॉल्फिन अब अपनी पूंछ से पानी के उपर चहलकदमी करते दिखेंगी. उन्होंने इसकी ट्रेनिंग लेनी भी शुरू कर दी है.

ऑस्ट्रेलिया में व्हेल और डॉल्फिन संरक्षण सोसाइटी के एक दल ने दावा किया है कि ये जलपरियां ‘केवल मस्ती’ के लिए इस गुण को विकसित कर रही हैं. पूंछो से चलने से डॉल्फिनों में व्यवहारिक कोई फायदा नहीं लेकिन इसे इंसानों की नृत्य कला से जोड़ कर देखा जा रहा है.

दल के अगुवा डॉ. माइक ब्रोसली ने एडिलेड के पोर्ट नदी में 24 साल तक डॉल्फिनों का अध्ययन किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने बिली और वेव नाम की दो मादा डॉल्फिनों को पूंछों से वॉक करते एक डॉक्यूमेंट्री भी फिल्माई है.

Advertisement

डेली टेलीग्राफ के मुताबिक, ब्रोसली ने बताया कि पूंछों से चहलकदमी वे केवल मस्ती के लिए कर रही हैं और इस प्रजाति में यह नया सांस्कृतिक बदलाव देखा गया है.

Advertisement
Advertisement