नेपाली मीडिया ने भारतीय दूतावास से उनके मामले में हस्तक्षेप नहीं करने को कहा है. दूतावास द्वारा इस बात पर आपत्ति जताये जाने के बाद नेपाली मीडिया ने यह बात कही है कि डाबर जैसी भारतीय संयुक्त उद्यम कंपनी बाजार में खराब गुणवत्ता वाले उत्पाद पेश कर रही है.
भारतीय दूतावास से राजनयिक नियमों का उल्लंघन कर मामले में हस्तक्षेप करने से मना करते हुए चार मीडिया संगठनों ने संयुक्त बयान जारी कर कहा, ‘नेपाली मीडिया को अपनी सामग्री के चयन का अधिकार है और इस अधिकार का पूरा इस्तेमाल किया गया है.’ बयान जारी करने वाले मीडिया संगठनों में नेपाली मीडिया सोसाइटी, टेलीविजन ब्रोडकास्टर्स नेपाल, ब्रोडकास्टिंग एसोसिएशन आफ नेपाल तथा कम्युनिटी रेडियो पब्लिसिटी एसोसिएशन नेपाल शामिल हैं.
गौरतलब है कि भारतीय दूतावास ने कुछ नेपाली मीडिया में छपी उस खबर पर शुक्रवार को बयान जारी किया था जिसमें आरोप लगाया गया था कि डाबर इंडिया की अनुषंगी डाबर नेपाल खराब गुणवत्ता वाले सामान की आपूर्ति कर रही है.
दूतावास ने संयुक्त उद्यम के मकसद को नुकसान पहुंचाने वाले संबंधित मीडिया पर मामले में सरकार से उचित कदम उठाने को कहा था. बहरहाल, नेपाली मीडिया का संगठन फेडरेशन आफ नेपालीज जर्नलिस्ट इस मामले में चुप्पी साधे हुए है.