scorecardresearch
 

गुजरात: GST में बदलाव पर PM मोदी बोले- 15 दिन पहले आ गई दिवाली

गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी में बदलाव से देश में 15 दिन पहले दिवाली आ गई है. पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी परिषद में हुए बदलावों के जरिए सिंपल टैक्स को और सिंपल कर दिया गया है.

Advertisement
X
गुजरात में पीएम मोदी
गुजरात में पीएम मोदी

गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी में बदलाव से देश में 15 दिन पहले दिवाली आ गई है. पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी परिषद में हुए बदलावों के जरिए सिंपल टैक्स को और सिंपल कर दिया गया है.

उन्होंने कहा, "पूरे देश में दिवाली का माहौल बन गया जब हमने जीएसटी पर फिर से विचार किया. हम नहीं चाहते कि देश का व्यापारी वर्ग रेड टेपिज्म, फाइलों में फंस जाए, बाबूगिरी में फंस जाए. ऐसे में तीन महीने में जो जानकारी आई, हमने उसके बाद जीएसटी बदलाव किए. सिम्पल टैक्स को और सिंपल किया है."

पीएम मोदी ने आगे कहा, "हमने पहले भी कहा था कि एक बार जीएसटी लागू करने के बाद 3 महीने उसका अध्ययन करेंगे. जहां कहीं कमी होगी उसे दूर किया जाएगा. 3 महीने में जो भी जानकारी आई उसके आधार पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अहम फैसले लिए."

Advertisement

समुद्री तटों की होगी सुरक्षा

मरीन पुलिस से समुद्री तटों की रक्षा का मकसद है. मरीन पुलिस रिसर्च ट्रेनिंग  इंस्ट‍िट्यूट द्वारका में खोली जा रही है. पूरे इंडिया के मरीन पुलिस की ट्रेनिंग होगी.

बेहतर हो मछुआरों की जिंदगी

हमने एक योजना बनाई है, जो मछुआरे भाइयों-बहनों के लिए है. आज हमारा मछुआरा जिसके पास छोटी-छोटी बोट हैं. 10-12 नॉटिकल माइ से आगे जा नहीं पाता है. मछुआरों के ग्रुप को सरकार उनको कम ब्याज से लोन देगी और वे बड़ी बोट ला सकें, इसका प्रबंध करवाएगी. मछुआरों की जिंदगी बेहतर करने के लिए सरकार उन्हें कम ब्याज पर लोन देगी, ताकि वे बड़ी बोट खरीद सकें. बड़ी बोट से वह ज्यादा नॉटिकल माइल सुरक्ष‍ित जाकर मछली पकड़ सकेंगे. समुद्री तटों को ब्लू इकनॉमी द्वारा टूरिज्म इकनॉमी द्वारा आगे बढ़ाने की योजना है.

विपक्ष पर साधा निशाना

भारत सरकार ने नैशनल हाइवे का नेटवर्क ऐसे बनाने की योजना बनाई है जिससे आर्थिक गतिविधियों को ताकत मिले. माधव भाई सोलंकी मुख्यमंत्री थे, तब अखबार में एक तस्वीर छपी थी. जामनगर में एक पानी की टंकी उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री आए थे. हम बस ऐसा विकास नहीं करना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement