scorecardresearch
 

दिवाली में गाय के गोबर से बने इको-फ्रेंडली दीये जलाएं, मच्छर भगाएं

इस बार दिवाली को रोशन करने के लिए गाय के गोबर, घी और इसेंशियल ऑइल से दिये तैयार किए जा रहे हैं. ध्यान फाउंडेशन की सदस्य रीमा आनंद के बताया कि इन दीये से होने वाली कमाई का बड़ा हिस्सा गायों के रख-रखाव और उन्हें अच्छा खिलाने-पिलाने में जाता हैं, ताकि गाय से मिलने वाले प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता बढ़े.

Advertisement
X
दिवाली में गाय के गोबर से बने इको-फ्रेंडली दियो जलाएं, मच्छर भगाएं
दिवाली में गाय के गोबर से बने इको-फ्रेंडली दियो जलाएं, मच्छर भगाएं

दिवाली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए हर साल कई जतन किये जाते हैं. इस बार सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण रोकने के लिए दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में पटाखों की बिक्री तक पर रोक लगा दी है. हालांकि बहुत लोगों को पटाखों के बिना दिवाली की खुशियां अधूरी भी लग रही हैं, लेकिन दिवाली की खुशियों को रोशन करने के लिए ये महिलाएं यहां गौशाला में अलग तरह के दीये बना रही हैं.

इन दीये को गाय के गोबर, घी और इसेंशियल ऑइल से तैयार किया जा रहा है. ध्यान फाउंडेशन की सदस्य रीमा आनंद के बताया कि इन दीये से होने वाली कमाई का बड़ा हिस्सा गायों के रख-रखाव और उन्हें अच्छा खिलाने-पिलाने में जाता हैं, ताकि गाय से मिलने वाले प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता बढ़े. ये खूबसूरत दीये न सिर्फ वातावरण बल्कि आपकी सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद हैं.

Advertisement

गाय के गोबर से बने होने के कारण ये दीये मिट्टी में मिलकर खाद का काम करते हैं यानी दीवाली के पुराने दीये को इधर-उधर फेंकने के बजाय इनका खाद के तौर पर इस्तेमाल हो सकता है. एक अन्य सदस्य आर्ची ने बताया कि इन दीये में लेमन ग्रास और मिंट जैसे इसेंशियल्स का इस्तेमाल भी किया गया हैं, जिससे दीये को जलाकर मच्छरों को भी दूर भगाया जा सकता है. मतलब मच्छरों को पटाखों के प्रदूषित धुंए से भगाने का तर्क देने वाले लोग इन दीये को जलाकर भी दिवाली को मच्छर मुक्त बना सकते हैं.

इन दीये से आने वाली सुगंध न सिर्फ आपके आस-पास खुशबू बिखेरती हैं, बल्कि इस खुशबू से आस-पास की नकारात्मकता भी दूर होती है.लेमन, मिंट और लैवेंडर की खुशबू आपके नर्व्स को रिलैक्स करके आपको पूरी तरह से आराम देती है यानी इन दीये की रोशनी से आप कई मायनों में अपनी दिवाली को रोशन कर सकते हैं. शहर से दूर एक गौशाला में गाय के गोबर और शुद्ध घी से बनने वाले दिवाली के ये दीये बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं. लिहाजा आसानी से इन दीये की रोशनी के साथ बिना किसी प्रदूषण के दीवाली को रोशन कारने का एक विकल्प मौजूद हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement