एक ही हफ्ते में यह दूसरा मौका है जब कांग्रेस महासचिव और सांसद दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. दिग्विजय सिंह ने जम्मू-कश्मीर में आई विनाशकारी बाढ़ में पीएम मोदी के 'सराहनीय' काम की प्रशंसा की है. उन्होंने मोदी द्वारा बाढ़ प्रभावित पीओके में पाकिस्तान की मदद करने की पेशकश का भी स्वागत किया है.
दिग्विजय सिंह ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर अच्छा काम किया. मोदी द्वारा पाकिस्तान को मदद की पेशकश की भी प्रशंसा करता हूं.' दिग्विजय सिंह ने जोर देकर कहा कि आपदा के ऐसे वक्त पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह ने 8 सितंबर को मोदी को तारीफ की थी. उन्होंने ट्वीट किया था, 'जम्मू-कश्मीर में डीएमआरएफ, सेना, पुलिस और सुरक्षा बल का रेस्क्यू ऑपरेशन सराहनीय है. भारत सरकार व प्रधानमंत्री द्वारा जल्द कार्रवाई और पाकिस्तान को मदद की पेशकश की भी प्रशंसा करता हूं.'
Commend the rescue by DMRF, Army, Police and Security Forces in J&K and also GOI and PM for prompt action and reaching out to people in POK.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 8, 2014