scorecardresearch
 

डिजिटल इंडिया के ट्विटर हैंडल पर कश्मीरियों के मास मर्डर की पैरवी करती कविता

डिजिटल इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से गुरुवार को कश्मीर में सेना द्वारा नरसंहार का प्रचार करने वाली एक कविता ट्वीट की है. 'हाइट्स ऑफ पैट्रियोटिज्म' के हैशटैग के साथ फेसबुक पर डाली गई इस कविता को ट्वीट किया गया जिसके तुरंत बाद ही इस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया गया.

Advertisement
X
डिजिटल इंडिया
डिजिटल इंडिया

डिजिटल इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से गुरुवार को कश्मीर में सेना द्वारा नरसंहार का प्रचार करने वाली एक कविता ट्वीट की है. 'हाइट्स ऑफ पैट्रियोटिज्म' के हैशटैग के साथ फेसबुक पर डाली गई इस कविता को ट्वीट किया गया जिसके तुरंत बाद ही इस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया गया.

अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' की खबर के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा प्रबंधित डिजिटल इंडिया के ट्विटर पर 5.34 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

कविता की पंक्तियां बॉलीवुड गाने की तर्ज पर कश्मीर की पृष्ठभूमि पर लिखी गई हैं. इसकी कुछ पंक्तियां इस प्रकार है.

'दरवाजे पे कुंडी मारो, कोई ना बचके जाने पाये,

आर्मी को समझा दो फायरिंग ग़लती से भी रुक ना जाय,

दबा दबा जो फील करें वो जाके बम, गोली गटक ले...

Advertisement

और जिसको नहीं रहना यहां पे वो पाकिस्तान में भैस चरायें...'

बताया जा रहा है कि यह कविता असल में अभय कुमार अभय नाम के एक व्यक्ति ने 28 जुलाई को फेसबुक पर मिशनकश्मीर हैशटैग के साथ पोस्ट की थी. डिजिटल इंडिया के इस ट्वीट पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अंकित लाल ने चुटकी ली. लाल ने लिखा कि सरकार के प्रमाणित ट्विटर हैंडल पर कश्मीरियों के मास मर्डर की पैरवी करती कविता 'हाइट्स ऑफ पैट्रियोनिज्म'.

Advertisement
Advertisement