scorecardresearch
 

दिग्गी ने किया ट्वीट, घायल भीष्म फिर रथ पर चढ़ने को तैयार

बीजेपी में सास बहू सा ड्रामा चल रहा है और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह उसका बिना टिकट मजा ले रहे हैं. उनका कहना है कि संघ परिवार ने तो कथा ही बदल दी. जख्मी भीष्म रथ पर चढ़ने को फिर तैयार हो गए.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

बीजेपी में सास बहू सा ड्रामा चल रहा है और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह उसका बिना टिकट मजा ले रहे हैं. उनका कहना है कि संघ परिवार ने तो कथा ही बदल दी. शर शैय्या से उठ जख्मी भीष्म रथ पर चढ़ने को फिर तैयार हो गए.

गौरतलब है कि आडवाणी के इस्तीफे पर उन्होंने पहले चुटकी लेते हुए ट्विटर पर लिखा था कि अगर वह भीष्म पितामह हैं, तो धृतराष्ट्र, शकुनि, दुर्योधन और महाभारत के बाकी किरदार बीजेपी में कौन निभा रहा है. दिग्गी के इस कमेंट की नींव आडवाणी के उस ब्लॉग से पड़ी थी, जो उन्होंने गोवा में मोदी के नाम के ऐलान के दिन लिखा था. इसमें आडवाणी ने शर शैय्या पर लेटे भीष्म को याद किया था.

जब मंगलवार को संघ के दखल के बाद रूठे आडवाणी मान गए, तो दिग्गी ने फिर पिन मारने वाला कमेंट लिखा ट्विटर पर. उन्होंने कहा कि 36 घंटे के भीतर ही खुद को सांस्कृतिक संगठन मानने वाले आरएसएस ने महाभारत की कथा बदल दी. तीर के बिस्तर पर घायल लेटे भीष्म पितामह उठ खड़े हुए और रथ पर फिर चढ़ने की तैयारी में हैं.

Advertisement

वैसे मजा लेने में सिर्फ दिग्गी ही शामिल नहीं. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी बीजेपी के इस फैमिली ड्रामा पर लगातार टिप्पणी कर रहे हैं. उमर ने पहले तो एनडीए के कुछ घटक दलों के उस रवैये पर अचरज जताया, जो मोदी को सांप्रदायिक और आडवाणी को सेक्युलर बता रहा था. फिर जब उनके ट्विटर अकाउंट पर कुछ बीजेपी सपोर्टर विरोधी कमेंट करने लगे, तो उमर और आगे बढ़ गए. उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी इलेक्शन लड़ने वाले लोग चलाते हैं, नागपुर से ऑपरेट होते रिमोट कंट्रोल से नहीं चलती ये. उमर का इशारा बीजेपी पर संघ के असर की तरफ था.

अगर बीजेपी की बात करें तो ट्विटर पर सक्रिय दो चेहरे, नरेंद्र मोदी और सुषमा स्वराज दो दिन से औपचारिक ही रहे. मोदी ने इस्तीफे के बाद कहा था कि मैंने आडवाणी से आग्रह किया है कि लाखों कार्यकर्ताओं की भावनाओँ को ध्यान में रखते हुए वह इसे वापस ले लें. फिर जब संकट टल गया तो मोदी ने मंगलवार को ट्वीट किया कि ‘मैंने कल ही कहा था आडवाणी जी लाखों कार्यकर्ताओं को निराश नहीं करेंगे.मैं आज आडवाणी जी के निर्णय का हृदय से स्वागत करता हूं.’

उधर सुषमा ने भी कमोबेश इस्तीफा वापसी की अपील इसी अंदाज में दोहराई. फिर वे मंगलवार को महाराणा प्रताप के जन्मदिन के ट्वीट में बिजी रहीं.

Advertisement
Advertisement