पेट्रोल के बाद अब डीजल की बारी है, वैसे तो कोई गुंजाइश बची ही नहीं थी, मगर यूपीए सरकार तो अब तिलों से भी तेल निकालने की तैयारी कर रही है.
आपकी हमारी खून पसीने की कमाई का एक भी पैसा हम और आप अपने भविष्य के लिए कैसे जोड़ पाएंगे, क्योंकि अगर डीजल के दाम बढ़े तो उसका सीधा असर खाने पीने की हर चीज पर पड़ेगा. क्योंकि फल सब्जियों की ढुलाई बढ़ने के साथ ही सब कुछ बढ़ेगा. कपड़ा, जूता, दवाइयां, सब कुछ महंगा हो सकता है. अब तो यही लगने लगा है कि सांस भी कैसे लेगा आम आदमी.