देश के कई हिस्सों में एक बार फिर कैश का संकट सामने आया है. कुछ जगह तो ये हालात नोटबंदी के जैसे हो गए हैं. वहीं, वित्त मंत्रालय के कुछ अधिकारियों का कहना है कि एक साथ देश के अलग-अलग राज्यों में त्योहार हुए. इस कारण अचानक कैश की कमी हो गई.
बता दें कि असम में शनिवार को बिहू त्योहार मनाया गया. वहीं, पंजाब सहित कई राज्यों में बैसाखी मनाई गई. जबकि ग्रामीण इलाकों में फसल कटाई के बाद मनाए जाने वाले त्योहार जारी है. साथ ही शादी का सीजन होने वजह से कैश का खर्च बढ़ जाता है.
बैंकिंग सेक्टर से जुड़े लोगों का कहना है कि त्योहारों के कारण कैश ज्यादा निकाला गया. कुछ राज्यों में कैश की सप्लाई ज्यादा हुई जबकि कुछ जगह कम हुई. हालांकि, अब तक कैश कम होने की असली वजह सामने नहीं आई है.
बैंकों के सामने चुनौती...
गौरतलब है कि कल से देश भर में अक्षय तृतीया मनाई जाएगी. जिसके कारण बाजारों में ज्यादा खरीदारी होगी. ऐसे में बैंकों के सामने लोगों तक कैश पहुंचाना बड़ी चुनौती साबित होगा. यही नहीं, कल से शादियों का सीजन भी शुरु हो रहा है. इस स्थिति में बैंक कैसे कैश की व्यवस्था करेगा यह चुनौती भरा होगा.
RBI ने कहा- नहीं है कोई कैश संकट
कैश संकट पर वित्तमंत्री के बाद अब आरबीआई का भी बयान आया है. आरबीआई ने कहा है कि देश में कैश का कोई संकट नहीं है. बैंकों के पास पर्याप्त मात्रा में कैश मौजूद है. सिर्फ कुछ एटीएम में ही लोजिस्टिक समस्या के कारण ये संकट पैदा हो गया है.
आरबीआई ने कहा कि एटीएम के अलावा बैंक ब्रांच में भी भरपूर मात्रा में कैश मौजूद है. आरबीआई ने सभी बैंकों को आदेश दिया है कि वह एटीएम में कैश की व्यवस्था करे. RBI ने कहा है कि मार्च-अप्रैल के दौरान इस प्रकार की समस्या आती है पिछेल साल भी ऐसा हुआ था. ये सिर्फ एक-दो दिनों के लिए ही है.