इंग्लैंड के स्टार आलराउंडर एंड्रयू फ्लिन्टाफ ने भी भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज मैदान के अंदर और बाहर बहुत प्रभावशाली कप्तान है.
फ्लिन्टाफ इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से धोनी की अगुवाई में खेले थे। घुटने की चोट के कारण उन्हें इसे बीच में ही छोड़ना पड़ा. उन्होंने कहा धोनी मैदान के अंदर और बाहर बहुत प्रभावशाली है. वह बहुत शांत और सोच समझकर फैसले करता है.
इस करिश्माई आलराउंडर ने कहा कि चोट के कारण भले ही इस बार वह आईपीएल में नहीं खेल पाये लेकिन उनकी निगाह अब अगले सत्र पर लगी है. उन्होंने कहा मैथ्यू हेडन जैसे महान खिलाड़ियों की उपस्थिति में खेलना शानदार रहा. मैं अब अगले सत्र के बारे में सोच रहा हूं.
इससे पहले हेडन ने भी धोनी की कप्तानी की प्रशंसा की. उन्होंने कहा एमएस बेजोड़ कप्तान और खिलाड़ी है. वह क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में खतरनाक है. जब वह लय में होता है तो गेंद को बहुत करारे शाट जमाता है.