भारत ने बंगाल की खाड़ी स्थित नौसेना के पोत से परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल धनुष का शनिवार को सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी.
ओडिशा के बालासोर जिले के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र के निदेशक एम.वी.के.वी. प्रसाद ने बताया कि इस मिसाइल का परीक्षण भारतीय नौसेना के प्रशिक्षण अभ्यास के तहत किया गया.
उन्होंने कहा, 'परीक्षण सफल रहा.' लेकिन उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि यह परीक्षण बंगाल की खाड़ी के किस स्थान से किया गया है.
धुनष नौसेना के परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी का नया संस्करण है. इसकी मारक क्षमता 350 किलोमीटर है और यह अपने साथ 500 किलोग्राम से अधिक वजन वाले परमाणु सक्षम व पारंपरिक अंतरिक्ष उपकरण ढो सकता है. यह सतह से सतह और समुद्र से समुद्र तक मार करने की क्षमता रखता है.