scorecardresearch
 

ढाका: अफसरों और जवानों के बीच फिर से झड़प

गुरुवार को दूसरे दिन एक बार फिर बांग्लादेश से हिंसा की खबर आ रही है. खबर है कि पैरा मिलिट्री फोर्स बीडीआर और सेना फिर आमने-सामने आ गए हैं. 

Advertisement
X

गुरुवार को दूसरे दिन एक बार फिर बांग्लादेश से हिंसा की खबर आ रही है. खबर है कि पैरा मिलिट्री फोर्स बीडीआर और सेना फिर आमने-सामने आ गए हैं.

भारत-बांग्लादेश की सीमा के पास चितगॉन्ग और दिनाजपुर में संघर्ष शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि दिनाजपुर में बीडीआर ने सेना के एक बैरक पर कब्जा कर लिया है. जबकि ढाका में माहौल बहुत ही तनावपूर्ण है.

पिलखाना में बीडीआर हेडक्वार्टर में कुछ सरकारी अधिकारियों को घुसने की इजाजत दे दी गई है. बांग्लादेश आर्मी के अधिकारियों के मुताबिक पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों ने बंधक बनाए गए सेना के कई अधिकारियों को मार डाला है. मारे गए लोगों में महिलाएं भी हैं. पूरी तरह अराजकता और भ्रम की स्थिति बनी हुई है.

Advertisement
Advertisement