scorecardresearch
 

घने कोहरे की वजह से दिल्ली से पटना जाने वाली अधिकतर ट्रेनें लेट

सर्दी के दिनों में घने कोहरे की मार सबसे ज्यादा रेलवे और हवाई सेवाओं पर पड़ती है. शुक्रवार को भी दिल्ली से उत्तर-पूर्व की तरफ जाने वाली कई ट्रेनें औसतन चार से पांच घंटे की देरी से चल रही हैं. उत्तर-पूर्व भारत सबसे ज्यादा कोहरे का कहर झेलता है और इसीलिए ज्यादातर इसी रूट पर ट्रेनें लेट और रद्द होती हैं.

Advertisement
X
कोहरे के चलते कई ट्रेनें प्रभावित
कोहरे के चलते कई ट्रेनें प्रभावित

सर्दी के दिनों में घने कोहरे की मार सबसे ज्यादा रेलवे और हवाई सेवाओं पर पड़ती है. शुक्रवार को भी दिल्ली से उत्तर-पूर्व की तरफ जाने वाली कई ट्रेनें औसतन चार से पांच घंटे की देरी से चल रही हैं. उत्तर-पूर्व भारत सबसे ज्यादा कोहरे का कहर झेलता है और इसीलिए ज्यादातर इसी रूट पर ट्रेनें लेट और रद्द होती हैं.

कोहरे वाली सर्द दिन और रात का दर्द घंटों प्लेटफार्म पर इंतजार करने वाले यात्रियों से बेहतर और कौन बता सकता हैं. उत्तर- भारत में पड़ने वाले घने कोहरे के कारण राजधानी से आगे जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों पर इसका खासा असर देखने को मिलता है.

कौन कौन सी ट्रेनें चल रही लेट?
मगध और पूर्वा एक्सप्रेस 4 घंटे लेट तो पटना राजधानी तीन घंटे की देरी से चल रही है जबकि दिल्ली से पटना जाने वाली सम्पूर्णक्रांति एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया. इसके अलावा हावड़ा राजधानी 5 घंटे, शताब्दी साढ़े 3 घंटे, नंदन कानन 9 घंटे की देरी से चल रही हैं. यात्री परेशान हैं और लगातार पूछताछ कर रहे हैं. फिलहाल अभी तापमान में लगातार गिरावट और कोहरे के हालात बने रहने की संभावना है. इसीलिए ट्रेनों को लेकर सतर्क रहें और पूछताछ करने के बाद ही स्टेशन के लिए रवाना हों. बिना पूछताछ किए घर से निकलने की स्थिति में स्टेशन पर घंटों इंतजार करना पड़ सकता है.

Advertisement
Advertisement