scorecardresearch
 

दिल्‍लीवासियों को मिला झमाझम बारिश का तोहफा

बारिश के लिए तरस रहे दिल्लीवासियों को मंगलवार को हुई झमाझम बारिश का तोहफा मिला. दिल्ली के कुछ इलाकों में जमकर पानी बरसा.

Advertisement
X

बारिश के लिए तरस रहे दिल्लीवासियों को मंगलवार को हुई झमाझम बारिश का तोहफा मिला. दिल्ली के कुछ इलाकों में जमकर पानी बरसा. दोपहर को अचानक हुई इस बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया. इस तेज बारिश के चलते कई दिनों से 40 डिग्री के आसपास चल रहा पारा गिरकर 25 डिग्री के करीब आ गया.

लोगों को गर्मी से मिली राहत
पिछले कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को गर्मी से राहत तो मिली. लेकिन थोड़ी देर बाद ही राहत की ये बारिश आफत सी लगने लगी. तेज बारिश से कई जगहों पर पानी भर गया और लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. मंदिर मार्ग के पास एक डीटीसी बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में 43.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में फिर बारिश होने की संभावना जताई है. इस बारिश के बाद मौसम विभाग ने अगस्त में अच्छी बारिश की भी संभावना जताई है.

Advertisement
Advertisement