दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है. पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है. इस कारण सर्द हवाओं से मैदानी इलाका कांप रहा है. दिल्ली में सुबह तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इस दौरान 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवा चल रही थी. मौसम विभाग के मुताबिक, बर्फबारी के कारण उत्तर भारत में एक हफ्ते तक सर्दी का प्रकोप जारी रहेगा. उत्तराखंड में चार दिनों का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इस सर्दी के सीजन में उत्तर भारत के पहाड़ों पर नवंबर से ही बारिश और बर्फबारी शुरू हो गई थी. वहीं दिसंबर महीने का आधा वक्त बीत चुका है, लेकिन बर्फबारी थमने का नाम ही नहीं ले रही है. बारिश और बर्फबारी का प्रभाव जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड में भी देखने को मिली है.
अभी हाल में धर्मशाला में 66 मिलीमीटर, काजी गुंड में 62 मिलीमीटर, मनाली में 49 मिलीमीटर, श्रीनगर में 25 मिलीमीटर, उना में 23 मिलीमीटर, देहरादून में 20 मिलीमीटर, शिमला में 13 मिलीमीटर और मंडी में 12 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. बारिश के बाद इन इलाकों में सर्दी बढ़ गई जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम हो गया है, जबकि उत्तरी मैदानी क्षेत्रों में उत्तरी हवाएं चल रही हैं. लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की बारिश और हिमपात देखने को मिले. इसके कारण इन इलाकों में पहले से ठंड ज्यादा बढ़ गई है.