scorecardresearch
 

दिल्‍ली: ऑटो रिक्‍शा के साथ दो युवतियां जलकर मरीं

राजधानी दिल्ली में बीती रात एक ऑटो में  दो लड़कियों की जिंदा जल कर मौत हो गईं. घटना दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में हुई, जब एक ऑटो में आग लग गई. आग लगने के बाद लड़कियां ऑटो में कैसे फंसी रह गईं, ये मालूम नहीं हो पाया है.

Advertisement
X

राजधानी दिल्ली में बीती रात एक ऑटो में  दो लड़कियों की जिंदा जल कर मौत हो गईं. घटना दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में हुई, जब एक ऑटो में आग लग गई. आग लगने के बाद लड़कियां ऑटो में कैसे फंसी रह गईं, ये मालूम नहीं हो पाया है.

ऑटो का ड्राइवर फरार है, इससे ये मामला और संदिग्ध हो गया है. हालांकि, पहली नजर में पुलिस इसे सीएनजी गैस के रिसाव से हुआ हादसा मान रही है, लेकिन ये हादसा है या हत्या पुलिस इसकी तफ्तीश कर रही है. जलने वाली दोनों लड़कियों के नाम निशा और शानाज हैं. निशा लेडी हॉर्डिंग अस्पताल में काम करती थी और गाजियाबाद के विजयनगर की रहने वाली थी.

Advertisement
Advertisement