scorecardresearch
 

दिल्‍ली: 7 लाख नकली नोट के साथ दो गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली में नकली नोटों का जाल फैलता जा रहा है. दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को शहर में सात लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. उधर गुजरात के अहमदाबाद में भी 1 लाख 35 हजार के नकली नोट बरामद किए गए हैं.

Advertisement
X

राजधानी दिल्ली में नकली नोटों का जाल फैलता जा रहा है. दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को शहर में सात लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. उधर गुजरात के अहमदाबाद में भी 1 लाख 35 हजार के नकली नोट बरामद किए गए हैं.

जसोला इलाके में होती थी छपाई
इस सिलसिले में दो लोगों को पकड़ा गया है, उनके नाम हैं दीपक शर्मा और जितेंद्र गुप्ता. पुलिस के मुताबिक नोटों की छपाई दिल्‍ली के जसोला इलाके में होती थी. पुलिस इस मामले की गहराई से तफ्तीश कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनका जाल कहां तक फैला था और कहां-कहां इनके तार जुड़े थे.

अहमदाबाद में भी पकड़ें गए नकली नोट
गुजरात के अहमदाबाद में भी 1 लाख 35 हजार के नकली नोट बरामद किए गए हैं. नकली नोट के सीमा पार से आने की बात कही जा रही. देश में बढ़ते नकली नोटों ने सरकार की निंद उड़ा दी है.

Advertisement
Advertisement