दो दिन पहले कार में एक महिला से बलात्कार करने के आरोप में यहां एक 25 वर्षीय यातायात पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने कहा कि असम की मूल निवासी और बीमा एजेंट के तौर पर कार्यरत एक 30 वर्षीय युवती के साथ यह घटना 23 मई की रात को हुई थी. यह युवती कांस्टेबल मनोज कुमार (25) की मित्र थी. दो दिन पहले महिला, कांस्टेबल और उसके मित्र सुधीर ने एक साथ रात का खाना खाया था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि खाने के बाद सभी उनकी कार में घूमने निकले.
पीड़ित के मुताबिक, उन लोगों ने उसके साथ कार के अंदर जबर्दस्ती की और बलात्कार किया. बाद में सोमवार सुबह युवती को उसके घर छोड़ दिया. युवती ने शाम को पुलिस से संपर्क किया और फिर उसकी चिकित्सा जांच की गयी. अधिकारी ने कहा, ‘जांच में बलात्कार की पुष्टि हुई और कांस्टेबल तथा उसके मित्र को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.’