scorecardresearch
 

दिल्‍ली: रेलवे स्‍टेशन से आरडीएक्‍स के साथ आतंकी गिरफ्तार

शहर में आज लश्कर के एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से विस्फोटक बरामद किया गया.

Advertisement
X

शहर में आज लश्कर के एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से विस्फोटक बरामद किया गया.

नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन से हुई गिरफ्तारी
पुलिस उपायुक्त (स्पेशल सेल) आलोक कुमार ने बताया नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन से उतरे एक व्यक्ति को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दोपहर करीब 12 बज कर 40 मिनट पर पकड़ा. कुमार ने बताया कि उसके पास एक पहचान पत्र था जिसमें उसका नाम सलीम लिखा था. उसके पास एक पाकिस्तानी पासपोर्ट भी था जिसमें उसका नाम यूसुफ लिखा था. उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के पास से डिटोनेटर और करीब दो किग्रा विस्फोटक रसायन बरामद किए गए.

आरडीएक्‍स के साथ पकड़ा गया आतंकी
कुमार से पूछा गया कि क्या बरामद रसायन आरडीएक्स था. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि वैसा ही नजर आता है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान करने और राष्ट्रीय राजधानी में उसके प्रयोजन का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. इस माह गिरफ्तार किया गया यह दूसरा आतंकवादी है.

अगस्‍त में दो हिजबुल आतंकी पकड़े गए
छह अगस्त को स्पेशल सेल ने हिजबुल मुजाहिदीन के दो संदिग्ध आतंकवादियों को मध्य दिल्ली के दरियागंज इलाके से गिरफ्तार किया था. हिजबुल आतंकवादी जावेद अहमद तांत्रे और आशिक अली भट ने कुछ माह पहले पाक अधिकृत कश्मीर में संगठन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन से आतंकवादी शिविरों में मुलाकात की थी. पुलिस का दावा है कि सलाहुद्दीन ने उनसे देश में स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकवादी हमले करने के लिए कहा था.

पाक अधिकृत कश्‍मीर से ली थी ट्रेनिंग
गिरफ्तार व्यक्तियों को पाक अधिकृत कश्मीर में बने आतंकी प्रशिक्षण शिविरों में हथियार चलाने की शिक्षा तथा मजहबी शिक्षा दी गई थी. इन लोगों की सलाहुद्दीन से कई बार मुलाकात हुई थी. संयुक्त पुलिस आयुक्त (स्पेशल सेल) पी एन अग्रवाल ने बताया कि आज गिरफ्तार 27 वर्षीय संदिग्ध आतंकवादी के पास से चार डिटोनेटर और दो टाइमर बरामद किए गए. उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि रसायन जैसी कुछ सामग्री भी उसके पास से मिली है. यह पूछे जाने पर कि आतंकवादी कहां से आया है, अग्रवाल ने कहा कि संदिग्ध से पूछताछ के बाद ही वह कुछ कह सकेंगे.

Advertisement
Advertisement